
बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी (फाइल फोटो)
माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने के लिए शासन ने कड़े निर्णय लिए हैं। परीक्षा केंद्र को लेकर मानक पहले ही तय कर दिए गए है। अब परीक्षा के दौरान नकल कराने वाले लोगों पर रासुका लगाने का निर्देश दिया है। इनकी संपत्ति भी कुर्क की जाएगी। इसकी जद में केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक भी आएंगे। इनकी भी संलिप्तता मिलने पर रासुका ही लगेगी। कुर्की की कार्रवाई भी होगी।
परीक्षा केंद्र बनाने में भी बरती गई सावधानी
बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा केंद्र कमेटी की संस्तुति पर बनाए गए हैं। उन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है, जिसके खिलाफ एसटीएफ ने रिपोर्ट दी है। इसके अलावा प्रश्नपत्रों के रखरखाव के लिए प्रधानाचार्य कक्ष से अलग कक्ष को स्ट्रांग रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। स्ट्रांग रूम डबल लॉक में होंगे।
सीसीटीवी नहीं तो पास के स्कूल में होगी परीक्षा
इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा का प्रथम चरण 21 जनवरी यानि शनिवार को शुरू हो गया है। पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में परीक्षा हो रही है। यहां परीक्षा 28 जनवरी तक चलेगी।
आदि दिया गया है कि जिन विद्यालयों में सीसीटीवी की सुविधा नहीं है, वहां परीक्षा नहीं होगी। ऐसे स्कूलों के पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए सीसीटीवी सुविधा वाले नजदीकी विद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी।
यह भी पढ़ेंः
महानिदेशक बोले- किसी को नहीं बख्शेंगे
महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि नकल मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जो भी नकल कराते पकड़ा जाता है उसके खिलाफ रासुका लगाई जाएगी। इसके बाद उसकी संपत्ति भी कुर्क की जाएगी। इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें किसी तरह की लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः
वीडियो कांफ्रेंसिंग में ये अधिकारी रहे शामिल
वीडियो कांफ्रेंसिंग में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव, यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा सहित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव, सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं डीआइओएस शामिल हुए।
डीआईओएस बोले, नकल विहीन परीक्षा की तैयारी पूरी
डीआईओएस आजमगढ़ उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मीटिंग में जो भी आदेश दिए गए हैं उनका पालन किया जा रहा है। नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। मानीटरिंग के लिए स्पेशल टीम बनाई जाएगी। परीक्षा में अगर कोई नकल कराते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
21 Jan 2023 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
