
Demo pic
आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी के साथ गांव के ही दो युवकों ने शनिवार की रात सामूहिक दुष्कर्म किया। परिजन शिकायत लेकर आरोपियों के घर पहुंचे तो धमकी दी गई। जब थाने पहुंचे पर पुलिस ने भगा दिया। उधर, पीड़ित ने रात में ही सुसाइड नोट लिखा और फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
बताया गया कि मृतिका ने अपने सुसाइड नोट में दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंजा तो वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड की टीम भी पहुंची। परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर रात में कार्रवाई की होती तो शायद उसकी जान बच जाती।
एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही को निलंबित किया
वहीं इस मामले में पुलिस ने प्रेस रिलीज के माध्यम से स्वीकार किया कि मृतका के परिजनों द्वारा कल रात में मौखिक रूप से थाना कप्तानंगज पर कांस्टेबल नियुक्त मोहर्रिर राहुल कुमार को सूचना दी थी, परन्तु उनके द्वारा चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी को अवगत नहीं कराया गया और ना हीं शिकायतकर्ता से शिकायत लिखित में देने का अनुरोध किया गया। इस मामले को लेकर जिले के उच्च अधिकारियों ने रिपोर्ट के आधार पर तत्काल कांस्टेबल मोहर्रिर राहुल कुमार को निलम्बित करते हुए उनके विरूद्ध धारा 166A उपधारा C आईपीसी (लोक सेवक द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध में दायित्वों का निर्वहन न करना) की एफआईआर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही निर्देश दिया। पुलिस के अनुसार एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Published on:
31 Jul 2023 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
