27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार तो साथियों ने कर दिया हमला, पुलिस वाला घायल

बदमाश के दो साथी हुए फरार, एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से हुआ घायल, इसी ने की थी व्यवसायी की हत्या।

2 min read
Google source verification
Arrested

गिरफ्तार

आजमगढ़. जिले की पुलिस को शुक्रवार की देर रात बड़ी कामियाबी मिली। पहले तो पुलिस ने अहरौला में हुई व्यवसायी हत्याकांड के आरोपी को आसानी से गिरफ्तार कर लिया लेकिन बदमाशा ने रास्ते में उसे पुलिस से छुड़ा लिया। इसके बाद पुलिस ने घेरेबंदी की तो मुठभेड़ हो गयी। दोनों तरफ से की गयी फायरिंग में एक बदमाश और एक आरक्षी घायल हो गया जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार बदमाश पचास हजार का ईनामी है और उसी ने दिन दहाड़े व्यवसायी की हत्या की थी।


बता दें कि पिछले दिनों अहरौला कस्बे में थाने से पांच सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने मिष्ठान व्यवसायी जितेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों को काफी विरोध प्रदर्शन किया था जिसके कारण यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। मामले की विवेचना थानाध्यक्ष अहरौला कर रहे थे।


विवेचना के दौरान अतरौलिया थाना क्षेत्र के 03 अभियुक्त प्रकाश में आये। जिस पर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष अहरौला द्वारा प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया को सुचित किया गया। प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया ने 17 अगस्त को एक अभियुक्त अकबर अली पुत्र अख्तर अली निवासी अतरौलिया कस्बा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इसकी सूचना थानाध्यक्ष अहरौला को दी।


थानाध्यक्ष अहरौला ने आरोपी को अहरौला लाने के लिए दो आरक्षी अतरौलिया भेज दिये। दोनों आरक्षी अभियुक्त को लेकर अहरौला लौट रहे थे कि रास्ते में बहेरा मुख्य द्वार के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार 02 व्यक्ति द्वारा आरक्षियो की मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर फायर करते हुये अकबर अली को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया गया। जिसकी सूचना आरक्षियो द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष अहरौला व डायल 100 को दी गयी।

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष अहरौला ने जरिये मोबाइल व आरटी सेट से, घटना के सम्बंध में डीसीआर को अवगत कराते हुये कस्बा अहरौला में स्थित बाईपास मोड़ पर पहुचंकर चेकिंग करने लगे। तभी सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते दिखाई दिये। रोकने का प्रयास किया गया जिसपर मोटरसाइकिल सवार बदमाश बाइपास के रास्ते भागने लगे। पीछा कर रही पुलिस बल से खुद को घिरा हुआ पाकर बदमाश मोटरसाइकिल बाइपास पर बनी नहर पुलिया के पास छोड़ फायरिंग शुरू कर दिये।


पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। बदमाशों की गोली लगने से आरक्षी दीनबन्धु यादव घायल हो गया। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान अकबर अली पुत्र अखतर अली निवासी अतरौलिया के रूप में की गयी। उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे। घायल आरक्षी व बदमाश का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक अदद कट्टा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस, 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, मोटरसाइकिल बरामद किया।
By Ran Vijay Singh