29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के सबसे खास रह चुके बाहुबली ने उन्हें बताया सबसे बड़ा पाखंडी, कहा 350 सीट जीत रही सपा

एक दौर था जब बाहुबली रमाकांत यादव को सीएम योगी का सबसे करीबी माना जाता था लेकिन आज वहीं सीएम योगी के सबसे बड़े विरोधी साबित हो रहे है। सीएम योगी के बयान से तिलमिलाए बाहुबली ने सीएम योगी और भाजपाईयों को पाखंडी करार दिया है।

2 min read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. सीएम योगी के बयान जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझ लो उसमे बैठा जाना पहचाना गुंडा अब तूल पकड़ता दिख रहा है। सपा जिलाध्यक्ष के बाद अब कभी सीएम योगी के सबसे करीबी रहे बाहुबली रमाकांत यादव ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने सीएम योगी और भाजपाइयों को पाखंडी करार दिया। साथ ही आरोप लगाया कि इस तरह के बयान असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए दिये जा रहे है। साथ ही दावा किया कि वर्ष 2022 के चुनाव में सपा 350 से अधिक सीट जीत रही है।

बता दें कि 6 दिसंबर को आजमगढ़ दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला था उन्होंने कहा था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा समझ लो उसमें बैठा कोई जाना पहचाना गुंडा। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला था। सीएम के बयान के बाद सपा के लोग सरकार पर लगातार हमलावर दिख रहे हैं। पहले समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने सरकार पर हमला बोला और अब बाहुबली रमाकांत यादव ने।

रमाकांत यादव ने कहा कि गांव में एक कहावत है कि सुपवा हंसे चलनियों जिसमें 72 छेद। अखिलेश यादव एक बार इंलैंड चले गए तो योगी मंच से बोलने लगे लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री साल के छह महीना विदेशों में रहते हैं। क्या उन्हें विदेश में रहने के लिए जनता ने चुना था। कोविड काल में हर सपा कार्यकर्ता खुद को अखिलेश यादव मान जनता की सेवा कर रहा था।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग सिर्फ अखिलेश के काम का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे है। देश का हर व्यक्ति जानता है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अखिलेश ने शुरू किया। इनकी सरकार बनी तो इन्होंने अपने खास लोगों को सिर्फ टेंडर दिया और कहते हैं कि हमने बनवाया। अखिलेश के समय डिवाइडर 12 मीटर चौड़ा था लेकिन इन्होंने 2 मीटर कर दिया। मंडिया कम कर दी और कहते हैं कि हमने कम पैसे में बनवा दिया।

उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा 350 से अधिक सीट जीतेगी। सरकार की गलत नीतियों से आम आदमी त्रस्त हैं। ये लोग कहते हैं कि भारत विश्वगुरु बनेगा लेकिन ये पढ़े लिखे लोग नहीं है। पाखंडी लोग हैं। इन्हें पता नहीं है कि भारत में आज से सैकड़ों साल पहले एक विश्वगुरु पैदा हुआ और चला भी गया। आज दुनिया का एक तिहाई भाग वौद्धिष्ट हैं। यहां राम, शंकर, विष्णु, ब्रह्मा पैदा हुए लेकिन भारत के बाहर नहीं जा पाए लेकिन गौतम बुद्ध ने पूरी दुनिया में मानवता का संदेश दिया। भाजपा के लोग देश को कमजोर कर रहे हैं। बच्चों की शिक्षा को नष्ट कर रहे हैं।

रमाकांत यादव ने कहा कि जो लगाया भाजपा की झंडी वह देश का सबसे बड़ा पाखंडी। सीएम से लेकर पीएम तक सभी पाखंडी है। वैक्सीन के बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं। कोविड के दौरान जब लॉकडाउन लगाया तो लोेग दूसरे प्रांतों से पैदल अपने घर आ रहे थे। तब इनके पास कोई व्यवस्था नहीं थी सिर्फ सपा के लोग सड़कों पर खड़े होकर उनकी सेवा किये। उनके खाने पीने की व्यवस्था की। पूर्व सांसद रमाकांत यादव के पुत्र फूलपुर के विधायक अरुण कांत यादव के भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि देश प्रदेश और समाज हित में पुत्र हो या कोई और फर्क नहीं पड़ता। भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ जिले में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज परचम लहराएगी।