28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर, 24 घंटे में 35.2 मिमी वर्षा 

सोमवार दोपहर से रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश मंगलवार-बुधवार की रात्रि झमाझम में तब्दील हो गई।

2 min read
Google source verification

image

Abha Sen

Aug 05, 2015

rain

rain

खरगोन/बड़वानी। सोमवार दोपहर से रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश मंगलवार-बुधवार की रात्रि झमाझम में तब्दील हो गई। मंगलवार देर रात से शुरु हुआ तेज बारिश का सिलसिला बुधवार सुबह नौ बजे तक सतत चला। पूरी रात गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। इससे पूरा जिला तरबतर हो गया। सूखे पड़े नदी-नालों सहित अन्य जलस्रोतों में भी पानी बहने लगा है। बोवनी के बाद इस सीजन में दूसरी बार इस तरह तेज बारिश हुई है। जिसका किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

पिछले 24 घंटे में जिले भर में औसत रुप से तीन इंच के करीब बारिश दर्ज की गई है, जबकि शहर में सवा इंच से ज्यादा पानी बरसा। इस दौरान चली तेज हवा के कारण कुछ स्थानों पर खेतों में खड़ी फसलें आड़ी हो गई। नर्मदा के ऊपरी इलाकों में हुई भारी बारिश के चलते राजघाट में नर्मदा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है।

बुधवार दोपहर को नर्मदा खतरे के निशान 123.280 से बढ़कर 123.500 मीटर तक पहुंच गई थी। बारिश व नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने भी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में आपदा के इंतजाम किए हैं। तेज बारिश के कारण स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी कम रही।

ठीकरी में हुई छह इंच बारिश

मानसून की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटें में अमूमन पूरे जिले में जोरदार बारिश हुई है। सबसे अधिक लगभग छह इंच (158 .0 मिमी) बारिश ठीकरी में हुई। जिससे इस क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर बहने लगे। इस दौरान जिले के अन्य ब्लॉकों में भी झमाझम बारिश हुई। बड़वानी में 35.2, पाटी में 44.0, राजपुर में 72.0, सेंधवा में 72.0, पानसेमल में 47.0 तथा निवाली में 92.0 मिमी वर्षा हुई। तेज बरसात से नदी-नालों के उफान पर आने से कुछ मार्ग छोटे पुल-पुलिया के कारण कई घंटों तक अवरुद्ध रहे।

पिछले साल की तुलना तीन इंच से अधिक बारिश

इंद्रदेव के मेहरबान होने से जिले में इस वर्ष पिछले साल की तुलना अब तक तीन इंच से अधिक वर्षा हो चुकी है। जो खरीफ फसलों के साथ आने वाले रबी सीजन के लिए भी वरदान साबित होगी। आंकड़ों पर गौर करें तो गत वर्ष 1 जून से 5 अगस्त तक औसत 342.7 मिमी बारिश हुई थी, जबकि इस वर्ष अब तक 430.9 मिमी बारिश हो चुकी है। जिले के सात में से छह विकासखंडों में भी पिछले साल से अधिक बारिश हो गई है। सेंधवा ब्लॉक में जरुर गत वर्ष की तुलना इस वर्ष कम बारिश हुई है।

झिरन्या में 13 इंच बारिश

खरगोन में वर्तमान में सबसे अधिक बारिश जिले के झिरन्या विकासखंड में दर्ज की गई। यहां बीते चौबीस घंटे में करीब १३ इंच बारिश हो चुकी है। वहीं अब भी लगातार बारिश का दौर जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के कारण झिरन्या के नदी-नालों में उफान आ गया है। क्षेत्र के कई छोटे पुल-पुलिया बारिश के पानी से जलमग्न हो गए है।

ये भी पढ़ें

image