मानसून की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटें में अमूमन पूरे जिले में जोरदार बारिश हुई है। सबसे अधिक लगभग छह इंच (158 .0 मिमी) बारिश ठीकरी में हुई। जिससे इस क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर बहने लगे। इस दौरान जिले के अन्य ब्लॉकों में भी झमाझम बारिश हुई। बड़वानी में 35.2, पाटी में 44.0, राजपुर में 72.0, सेंधवा में 72.0, पानसेमल में 47.0 तथा निवाली में 92.0 मिमी वर्षा हुई। तेज बरसात से नदी-नालों के उफान पर आने से कुछ मार्ग छोटे पुल-पुलिया के कारण कई घंटों तक अवरुद्ध रहे।