5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा तट पर उमड़ा आस्था का संगम

Bhutdi moon aroused was at the confluence of faith aroused was on the banks of Narmadaनववर्ष प्रतिपदा आज, होंगे विभिन्न आयोजनधार्मिक आयोजनों के साथ करेंगे नववर्ष का आगाज

less than 1 minute read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Apr 08, 2016

Barwani. Devotees bathe in the Narmada moon.

Will open the New Year with religious events


बड़वानी.
हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। वर्ष प्रतिपदा को लेकर हिंदू समाज और संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। नव संवत्सर पर महाराष्ट्रीय परिवारों द्वारा घर के बाहर गुड़ी बांधकर उसका पूजन किया जाएगा।

नए वर्ष के आगमन को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ ही हिन्दू परिवारों में पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह से ही हिन्दू समाज के सदस्यों द्वारा मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन कर एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देंगे।

वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रात: शहर के अयोध्याधाम में शाखा लगाकर बौद्धिक होगा व इसके बाद स्वयंसेवक शहर में निकलकर शहरवासियों के शुभकामना संदेश देंगे।

सूर्य को देंगे अध्र्य
हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार द्वारा सामूहिक रूप से सूर्य को अध्र्य दिया जाएगा। विद्यालय परिवार व विद्यार्थी इसके बाद झंडा चौक में एकत्रित होकर गुड़ी बनाकर उसका पूजन करेंगे।

संस्था प्राचार्य मुकेश पाटील ने बताया कि यहां पर शहरवासियों को विद्यार्थियों द्वारा तिलक लगाकर बधाई दी जाएगी।
भूतड़ी अमावस्या पर किया नर्मदा स्नान
गुरुवार को भूतड़ी अमावस्या पर राजघाट तट पर मां नर्मदा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। चैत्र कृष्णपक्ष की अमावस्या पर नर्मदा स्नान का विशेष महत्व होता है। इस दौरान यहां हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजन किया।
बांटी प्रसादी, बच्चों को दिए वस्त्र
अमावस्या पर संकट मोचन समूह के सदस्यों ने नर्मदा तट पर प्रसादी वितरण किया। इसके साथ ही संकट मोचन समूह और नवजीवन सामाजिक सेवा समिति के सदस्यों ने शहर के शुभम पैलेस में जरुरतमंद बच्चों को नए वस्त्र बांटे।

इस दौरान समूह की सिद्धेश्वरी भारद्वाज, शरद पाटीदार, मुकेश पाटीदार, रवि जाट, दीपक मुकाती, हेमंत तरोले, देवेंद्र पाटीदार उपस्थित थे।