
,,,,
बड़वानी. बिन बोले लोगों की मन की बात पर्ची पर लिख देने वाले बागेश्वरधाम प्रमुख पंडित धीरेन्ध्र शास्त्री ने मालवा में पहली बार अपना दिव्य दरबार लगाया तो हजारों की संख्या में लोग जुट गए। बारिश के बीच रात 11 बजे दरबार शुरु हुआ और करीब 12.30 बजे तक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में पर्चे बने और बरसते पानी के बीच लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। करीब डेढ़ घंटे लगे दरबार में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने भक्तों की अर्जियां लीं।
बारिश के कारण रात 11 बजे लगा दिव्य दरबार
बड़वानी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार मौसम की खराबी के चलते लगातार लेट हुआ और आखिरकार शाम 5:00 बजे लगने वाला दिव्य दरबार रात को 11 बजे लगा। धीरेंद्र शास्त्री जैसे ही मंच पर आएं रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया और लगभग 12:30 तक चले दरबार के दौरान बारिश होती रही। बारिश के बाद भी श्रद्धालु भीगते हुए डटे रहे। इस दौरान बाबा ने 8-10 अर्जिया लीं। लोगों का नाम लेकर बुलाते गए और लोग आते गए। बाबा ने लोगों के बारे में पर्ची जो लिखा था लोगों का कहना था कि मन में उन्होंने यही सोचा था l बाबा ने खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल से कहा कि आप भीड़ में से किसी भी एक व्यक्ति को ले आओ। उसकी पर्ची में पहले ही बनाकर रखूंगा।
बीमार बेटे के इलाज के लिए मां को दिलाई मदद
धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में सांसद एक बुजुर्ग मां और उसके नेत्रहीन बेटे को लेकर मंच पहुंचे। बूढ़ी मां ने बेटे की इलाज में आ रही पैसों की परेशानी के बारे में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को बताया और ये भी कहा कि उसके पास आने-जाने तक का किराया नहीं है। जिस पर धीरेन्द्र शास्त्री ने सांसद व पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने जेब में रखे सारे पैसे बुजुर्ग मां को देने के लिए कहा और उसके बेटे के इलाज कराने में भी मदद करने के लिए कहा। जिसके बाद लोगों ने बागेश्वर धाम के जयकारे लगाए l
देखें वीडियो- सिंधिया की मौजूदगी में नरेंद्र सिंह तोमर ने राजा-महाराजाओं पर कसा तंज
Published on:
24 Jun 2023 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
