26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसते पानी में रात 12.30 बजे तक लगा पं. धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार, जुटी भारी भीड़

बारिश के बावजूद देर रात तक डटे रहे श्रद्धालु..बीमार बेटे के इलाज की आस लिए आई मां को मिली मदद...

2 min read
Google source verification
badwani.jpg

,,,,

बड़वानी. बिन बोले लोगों की मन की बात पर्ची पर लिख देने वाले बागेश्वरधाम प्रमुख पंडित धीरेन्ध्र शास्त्री ने मालवा में पहली बार अपना दिव्य दरबार लगाया तो हजारों की संख्या में लोग जुट गए। बारिश के बीच रात 11 बजे दरबार शुरु हुआ और करीब 12.30 बजे तक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में पर्चे बने और बरसते पानी के बीच लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। करीब डेढ़ घंटे लगे दरबार में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने भक्तों की अर्जियां लीं।

बारिश के कारण रात 11 बजे लगा दिव्य दरबार
बड़वानी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार मौसम की खराबी के चलते लगातार लेट हुआ और आखिरकार शाम 5:00 बजे लगने वाला दिव्य दरबार रात को 11 बजे लगा। धीरेंद्र शास्त्री जैसे ही मंच पर आएं रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया और लगभग 12:30 तक चले दरबार के दौरान बारिश होती रही। बारिश के बाद भी श्रद्धालु भीगते हुए डटे रहे। इस दौरान बाबा ने 8-10 अर्जिया लीं। लोगों का नाम लेकर बुलाते गए और लोग आते गए। बाबा ने लोगों के बारे में पर्ची जो लिखा था लोगों का कहना था कि मन में उन्होंने यही सोचा था l बाबा ने खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल से कहा कि आप भीड़ में से किसी भी एक व्यक्ति को ले आओ। उसकी पर्ची में पहले ही बनाकर रखूंगा।

यह भी पढ़ें- तिरपाल से चिता को नहीं सिस्टम की नाकामी को ढंकते लोग, देखें वीडियो

बीमार बेटे के इलाज के लिए मां को दिलाई मदद
धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में सांसद एक बुजुर्ग मां और उसके नेत्रहीन बेटे को लेकर मंच पहुंचे। बूढ़ी मां ने बेटे की इलाज में आ रही पैसों की परेशानी के बारे में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को बताया और ये भी कहा कि उसके पास आने-जाने तक का किराया नहीं है। जिस पर धीरेन्द्र शास्त्री ने सांसद व पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने जेब में रखे सारे पैसे बुजुर्ग मां को देने के लिए कहा और उसके बेटे के इलाज कराने में भी मदद करने के लिए कहा। जिसके बाद लोगों ने बागेश्वर धाम के जयकारे लगाए l

देखें वीडियो- सिंधिया की मौजूदगी में नरेंद्र सिंह तोमर ने राजा-महाराजाओं पर कसा तंज