जिले में नर्मदा नदी में रेत खनन पर लगी रोक का फायदा रेत माफियाओं ने उठाया है। बढ़ती मांग के साथ रेत के दाम आसमान छूते चले गए। पूर्व में रेत खदानों की नीलामी के बाद जहां प्रति ट्रॉली रेत की कीमत एक हजार से 1500 रुपए पड़ती थी। वहीं, अब प्रतिबंध के बाद रेत की एक ट्रॉली 3500 से 4000 तक बेची जा रही है। तीन गुना फायदे के चलते रेत माफिया बड़ी मात्रा में रेत खनन कर रहे हैं। नबआं के राहुल यादव ने बताया कि आज भी छोटा बड़दा, भीलखेड़ा, अवल्दा, रहटगांव, चिरमोई, राजघाट के पीछे, पेंड्रा, पिपलूद खेड़ी, देदला, उटावद, धनोरा में नर्मदा तटों पर खनन हो रहा है।