
बड़वानी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी। उन्होंने मध्यप्रदेश के बड़वानी में कदम रखते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश की जनता को तय करना है कि उसे कैसी सरकार चाहिए। 15 साल पहले वाली काम नहीं करने वाली सरकार चाहिए या वर्तमान में काम करने वाली शिवराज सरकार।
शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने का श्रेय शिवराज सरकार को जाता है।शिवराज ने मध्यप्रदेश में सड़क, बिजली, पानी गांव-गांव तक पहुंचाई है। शाह ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि उसे तो सिर्फ एक ही परिवार का सम्मान करना आता है। इसके अलावा शाह ने राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि वे बार-बार सिर्फ मोदी-मोदी ही चिल्लाते रहते हैं, इससे ऐसा लगता है कि उन्हें मोदी फोबिया हो गया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासियों के विकास की कवायद सिर्फ भाजपा सरकार ने ही की है। अटलजी के नेतृत्व में जब हमारी सरकार केंद्र में आई थी, तब हमने आदिवासियों के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया था।
LIVE UPDATES
2:20
शाह ने कहा कि वे बस मोदी-मोदी करते रहते हैं। इससे यह नहीं लगता है कि उन्हें मोदी फोबिया हो गया है।
2:18
राहुल पूछते है मोदी ने क्या चार साल में क्या किया। राहुल चार साल का हिसाब मांगते हैं। हम हमारे भाइयों को जानकारी देंगे कि हमने क्या किया। 10 साल में तुमने क्या किया था? दिग्विजय और सिंधिया बताएं?
2:14
शाह ने कहा कि हमने किसानों को ढेड़ गुना ज्यादा समर्थन मूल्य देने का काम किया। करोड़ों आदिवासियों को पट्टे दिए। 8 करोड़ से अधिक शौचालय बना दिए। हर आदिवासी ब्लॉक में 10 करोड़ खर्च हुए। गरीब आदिवासी बीमारी का खर्च नहीं उठा पाते थे, इसलिए आयुष्मान योजना में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त किया।
2:13
केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर आदिवासियों के कल्याण के काम किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मेरी सरकार गरीबों आदिवासियों की सरकार है। मोदी सरकार ने गैस-चूल्हा आदिवासी माता-बहनों तक पहुंचाया है।
2:11 PM
अमित शाह ने फिर दोहराया कि शिवराज सरकार ने 15 साल में बीमारू राज्य से मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बना दिया।
2:10 PM
कांग्रेस ने कभी वीर योद्धाओं का सम्मान नहीं किया। उसे तो सिर्फ एक ही परिवार का सम्मान करना आता है।
1:45 PM
बड़वानी पहुंचे अमित शाह ने कहा कि महान भीम नायक की धरती पर आकर कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं।
इन सीटों के लिए किया प्रचार
शाह ने बड़वानी जिले की बड़वानी सीसट से चुनाव मैदान में उतरे प्रेम सिंह पटेल, सेंधवा से लड़ रहे अंतर सिंह आर्य, राजपुर से अंतर सिंह पटेल और पानससेमल से दीवान सिंह पटेल के लिए वोट मांगे। इसके बाद शाजापुर, बड़नगर में भी भा करने वाले हैं।
खजुराहो में करेंगे सभा
अमित शाह शुक्रवार 16 नवंबर को बुंदेलखंड के दौरे पर रहेंगे। वे खजुराहो में सभा करने के बाद टीकमगढ़, सागर और दमोह में सभा करेंगे। इसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
18 को सतना में
शाह 18 नवंबर को सतना पहुंचेंगे और सिंगरौली में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह सिंगरौली के अलावा उमरिया, चुरहट में भी सभा करेंगे। इन स्थानों के बाद मैहर में रोड शो करने भी जाएंगे।
19 नवंबर को नरसिंहपुर में
भाजपा अध्यक्ष अगले दिन नरसिंहपुर जिले में सभा करने के बाद बैतूल और फिर खातेगांव में जनसभा करेंगे। तीनों की स्थानों पर सभा करने के बाद शाम पांच बजे भोपाल की नरेला और उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।
23 को कमलनाथ के गढ़ में रोड शो
इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ में भी अपनी ताकत दिखाएंगे। वे लखनादौन में सभा के बाद छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे। इसके बाद बालाघाट पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
24 को सिंधिया के गढ़ में
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 24 नवंबर को अशोकनगर पहुंचकर रोड शो करेंगे। इसके बाद नरवर (करैरा) में जनसभा करेंगे। शाह भिंड और मुरैना में भी बड़ी जनसभा करेंगे। यह सिंधिया का गढ़ माना जाता है।
26 नवंबर को मालवा
भाजपा अध्यक्ष नीमच पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही रतलाम मे रोड शो के बाद कुक्षी और सांवेर में भी सभा करेंगे।
Updated on:
15 Nov 2018 07:03 pm
Published on:
15 Nov 2018 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
