
Temperature rises in Barwani
बड़वानी. इस वर्ष क्षेत्र में मार्च प्रारंभ से ही गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। वहीं अब शहर सहित क्षेत्र भट्टी की तरह तपने लगा है। मार्च माह में ही दिन का तापमान 41 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। आगामी अप्रैल माह में तापमान में और वृद्धि होने के आसार है। ग्राम तलून स्थित स्वचलित मौसम केंद्र के अनुसार बीते दो दिन से क्षेत्र में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेंट्रिग्रेट पर रहा है।
तापमान बढऩे से इस बार मार्च में ही मई की तरह तपन महसूस होने लगी है। मंगलवार को दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते सड़कों पर आवाजाही कम नजर आई। वहीं लोग घर-दुकानों में कूलर-पंखों से राहत पाते दिखे। उधर गर्मी बढऩे के साथ ही ठंडाई की सामग्री व पेयपदार्थांे की मांग बढऩे लगी है। वहीं शहर में सजी मटका दुकानों पर देशी फ्रिज की लोग खरीदी करते नजर आ रहे है। उधर चिकित्सकों की माने तो ऐसे मौसम में लू का खतरा बढ़ता है। इसलिए मुख्य रुप से खान-पान का ध्यान रखना चाहिए। दोपहर में भोजन ग्रहण कर ही घर से निकलना चाहिए। गरम व बासी तला पदार्थ नहीं खाना चाहिए। साथ ही अधिक से अधिक पानी का सेवन करना चाहिए। धूप से बचाव के लिए मुंह-सिर ढंककर निकलना चाहिए।
पांच दिन में ऐसा रहा तापमान
दिनांक- अधिकतम- न्यूनतम
26 मार्च 39.6- 19.4
27 मार्च- 40.8- 20.2
28 मार्च- 41.3- 20.6
29 मार्च- 41.6- 21.0
30 मार्च- 41.0- 20.6
-आंकड़े डिग्री सेल्सियस में
Published on:
31 Mar 2021 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
