31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भट्टी की तरह तपने लगा बड़वानी शहर, तापमान पहुंचा 41 डिग्री पार

गर्म हवाओं के थपेड़ों से प्रभावित होने लगा आम जनजीवन, ठंडाई का बाजार गर्म, देशी फ्रिज की मांग तेज

less than 1 minute read
Google source verification
Temperature rises in Barwani

Temperature rises in Barwani

बड़वानी. इस वर्ष क्षेत्र में मार्च प्रारंभ से ही गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है। वहीं अब शहर सहित क्षेत्र भट्टी की तरह तपने लगा है। मार्च माह में ही दिन का तापमान 41 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। आगामी अप्रैल माह में तापमान में और वृद्धि होने के आसार है। ग्राम तलून स्थित स्वचलित मौसम केंद्र के अनुसार बीते दो दिन से क्षेत्र में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेंट्रिग्रेट पर रहा है।
तापमान बढऩे से इस बार मार्च में ही मई की तरह तपन महसूस होने लगी है। मंगलवार को दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते सड़कों पर आवाजाही कम नजर आई। वहीं लोग घर-दुकानों में कूलर-पंखों से राहत पाते दिखे। उधर गर्मी बढऩे के साथ ही ठंडाई की सामग्री व पेयपदार्थांे की मांग बढऩे लगी है। वहीं शहर में सजी मटका दुकानों पर देशी फ्रिज की लोग खरीदी करते नजर आ रहे है। उधर चिकित्सकों की माने तो ऐसे मौसम में लू का खतरा बढ़ता है। इसलिए मुख्य रुप से खान-पान का ध्यान रखना चाहिए। दोपहर में भोजन ग्रहण कर ही घर से निकलना चाहिए। गरम व बासी तला पदार्थ नहीं खाना चाहिए। साथ ही अधिक से अधिक पानी का सेवन करना चाहिए। धूप से बचाव के लिए मुंह-सिर ढंककर निकलना चाहिए।
पांच दिन में ऐसा रहा तापमान
दिनांक- अधिकतम- न्यूनतम
26 मार्च 39.6- 19.4
27 मार्च- 40.8- 20.2
28 मार्च- 41.3- 20.6
29 मार्च- 41.6- 21.0
30 मार्च- 41.0- 20.6
-आंकड़े डिग्री सेल्सियस में