
दवाई लेकर लौट रही थी महिला, तभी युवकों ने दे दी लिफ्ट और फिर जो हुआ...
बागपत।दवा लेकर घर लौट रही कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाकर गांव दुड़भा के जंगल में ले जाकर दो लोगों ने तमंचे के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की गई। एक व्यक्ति के आ जाने के बाद वह महिला को कार से धक्का देकर भाग गए। वहीं इस मामले में 15 दिन बाद इस संबंध में एसपी से शिकायत की है। एसपी के निर्देश पर इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दवार्इ लेकर घर लौट रही थी महिला
बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला गत 13 नवंबर को अस्पताल में दवा लेने के लिए आई थी। महिला का आरोप है कि वह दवा लेकर घर जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रही थी, उसी समय उसके पास एक कार आकर रुकी और उसमें बैठे युवकों ने उससे जाने के बारे में पूछा। महिला के अपने गांव का नाम बताने पर उन्होंने कहा कि वह मेरठ जा रहे हैं, रास्ते में उसे छोड़ देंगे। इसके बाद महिला कार में बैठ गई। महिला का आरोप है कि सीधे न जाकर वे कार को गांव दुड़भा के जंगल में ले गए। जब उसने उनसे उतारने के लिए कहा तो उन्होंने तमंचा दिखाते हुए चुप रहने को कहा और तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की। इस बीच वहां से एक राहगीर गुजर रहा था। उसने कार देख बाइक रोक ली और जैसे वह कार के पास पहुंचा तो वह दोनों उसे कार से धक्का देकर कार लेकर भाग गए।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बाइक सवार आरोपियों का पहचानता था। वह दोनों जनपद हापुड़ के गांव सरावलील के बताए गए हैं। उनके नाम जब्बार व मेहराज हैं। पीड़िता ने इस संबंध में एसपी से शिकायत की थी। एसपी के निर्देश पर कोतवाली में दोनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
02 Dec 2018 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
