29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: शव का पैर जमीन से सटा हुआ था, चींटियां रेंग रही थी, घर के अंदर 22 वर्षीय युवती का इस हाल में मिला शव

बंद कमरे में मिला 22 वर्षीय युवतीं का शव GTB हॉस्पिटल में वार्ड आया के पद पर तैनात थी तैनात पुलिस ने मामले की शुरू की जांच

2 min read
Google source verification
bagpat

शव के पैर जमीन पर थे सटे हुए, चींटियां रेंग रही थी, घर के अंदर 22 वर्षीय युवती का इस हाल में मिला शव

बागपत। बंद कमरे में 22 वर्षीय युवतीं का शव लटकता मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतका दिल्ली GTB हॉस्पिटल में वार्ड आया के पद पर तैनात थी। युवतीं के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। इसके अलावा जिस हालत में युवतीं का शव लटका मिला है उसे देखते लगता है कि युवती की हत्या कर शव लटकाया गया है। जबकि परिजन आत्महत्या की बात कह रहे।

ये भी पढ़ें : मुन्ना बजरंगी की हत्या से सुर्खियों में आया था बागपत जेल, परेशान प्रशासन ने इन दो कुख्यातों को दूसरी जेल में किया शिफ्ट

दरअसल वारदात कोतवाली बागपत क्षेत्र के बंदपुर रोड की है जहां जाटव कालोनी में रूबी नाम की 22 वर्षीय युवतीं का शव बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका अपने घर मे बड़ी थी और गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल दिल्ली में वार्ड आया के पद पर तैनात थी। वही युवतीं के शव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां अनाज की टंकी में कुंडे से एक दुप्पटे से फांसी लगा रूबी का शव लटका रहा था।

ये भी पढ़ें : नमाज पढ़ने जा रहा था युवक, लेकिन हो गई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

इतना ही नहीं शव के पैर जमीन पर सटे हुए थे और चेहरे पर चोट के निशान थे। शव पर चींटियां रेंग रही थी जिसे आशंका जताई जा रही है युवती कि हत्या कर शव लटकाया गया है और इसके पीछे प्रेम प्रसंग की की वजह मानी जा रही है। वहीं दूसरी और परिजन की माने तो जब वह घर आये तो दरवाजा बंद था और जब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो रूबी ने फांसी लगा रखी थी और उसका शव लटक रहा था परिजनों के मुताबिक रूबी ने आत्महत्या की। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और पुलिस की माने तो फ़िलहाल पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच की बात कह रहे है।

ये भी पढ़ें : 13 साल की नाबालिग के गर्भ में सात महीने का पल रहा बच्चा, परिजन के उड़े होश, पुलिस जांच में जुटी

Story Loader