
,,NCR और दिल्ली में नकली मिठाई की सप्लाई,300 किलो मिलावटी बर्फी बरामद
दीपावली पर्वों के नजदीक आते ही मानकों को ताक पर रखकर बनी मिठाई की बिक्री और सप्लाई तेजी से बढ़ गई है। मेरठ में तैयार कर मिठाई को दिल्ली तक भेजा जा रहा है। पुलिस ने चांदीनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से पाउडर से तैयार 300 किग्रा मिठाई पकड़ी है। दो सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजकर अधिकारियों ने पूरी मिठाइयां नष्ट करवा दी है। एसपी के निर्देश पर एसओ शिवदत्त धोली प्याऊ चौकी पर सुबह चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान रटौल की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार को पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने पीछा कर भागौट में घेराबंदी कर कार को रोक लिया। कार से भारी मात्रा में मिठाई की खेप बरामद हुई है। टीम ने अधिकारियों को अवगत कराकर खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। टीम के अनुसार मिठाई दूध के पाउडर से तैयार की गई थी। दो सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे।
इस दौरान एसडीएम अपूर्वा यादव, सीओ विजय चौधरी की मौजूदगी में पुलिस ने गड्ढा खुदवाकर कार से बरामद 300 किग्रा मिठाई को नष्ट करा दिया। डीओ मानवेन्द्र सिंह, एसएफएओ नेहा व रमेशचंद मौके पर मौजूद रहे। आरोपियों में चालक मेरठ के जैनपुर निवासी मिशबाहूदीन पुत्र जाहिद अली शामिल है। चालक मिठाई मेरठ से लेकर दिल्ली सप्लाई देने जा रहे थे।
Published on:
20 Oct 2022 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
