16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCR और दिल्ली में सप्लाई हो रही पाउडर से बनी मिठाई,300 किलो बर्फी नष्ट कराई

मेरठ से दिल्ली एनसीआर में पाउडर से बनी मिठाई धड़ल्ले से सप्लाई की जा रही है। हालांकि इस समय दिल्ली और यूपी की सीमा पर दोनों राज्यों की पुलिस की सख्ती है। लेकिन इसके बावजूद भी नकली और मिलावटी मिलावटी मिलावटी मिठाइयों की सप्लाई चोरी छिपे जारी है। मिलाइयों को दिल्ली में सप्लाई करने के लिए लग्जारी कारों का उपयोग किया जा रहा है। पुलिस ने ऐसे ही एक लग्जरी कार स्विफ्ट डिजायर को रोककर उसमें से 300 किलो मिठाई बरामद की है। बरामद मिठाई की बाजारी कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
NCR और दिल्ली में नकली मिठाई की सप्लाई,300 किलो मिलावटी बर्फी बरामद

,,NCR और दिल्ली में नकली मिठाई की सप्लाई,300 किलो मिलावटी बर्फी बरामद

दीपावली पर्वों के नजदीक आते ही मानकों को ताक पर रखकर बनी मिठाई की बिक्री और सप्‍लाई तेजी से बढ़ गई है। मेरठ में तैयार कर मिठाई को दिल्‍ली तक भेजा जा रहा है। पुलिस ने चांदीनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से पाउडर से तैयार 300 किग्रा मिठाई पकड़ी है। दो सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजकर अधिकारियों ने पूरी मिठाइयां नष्ट करवा दी है। एसपी के निर्देश पर एसओ शिवदत्त धोली प्याऊ चौकी पर सुबह चेकिंग कर रहे थे।

इस दौरान रटौल की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार को पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने पीछा कर भागौट में घेराबंदी कर कार को रोक लिया। कार से भारी मात्रा में मिठाई की खेप बरामद हुई है। टीम ने अधिकारियों को अवगत कराकर खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। टीम के अनुसार मिठाई दूध के पाउडर से तैयार की गई थी। दो सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे।


यह भी पढ़ें : Boiler Explosion : पेपर मिल का बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत, गेट पर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

इस दौरान एसडीएम अपूर्वा यादव, सीओ विजय चौधरी की मौजूदगी में पुलिस ने गड्ढा खुदवाकर कार से बरामद 300 किग्रा मिठाई को नष्ट करा दिया। डीओ मानवेन्द्र सिंह, एसएफएओ नेहा व रमेशचंद मौके पर मौजूद रहे। आरोपियों में चालक मेरठ के जैनपुर निवासी मिशबाहूदीन पुत्र जाहिद अली शामिल है। चालक मिठाई मेरठ से लेकर दिल्ली सप्लाई देने जा रहे थे।