29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

400 रुपए के लिए युवक ने मौसा के साथ किया एेसा काम कि इंसानियत हो गई शर्मरसार

पुलिस ने किया गिरफ्तार तो युवक ने खोल दिए राज

2 min read
Google source verification
murder for money

400 रुपए के लिए युवक ने मौसा के साथ किया एैसा काम कि इंसानियत हो गई शर्मरसार

बागपत. कोतवाली क्षेत्र के गांव काठा व पाली के बीच टाटा शोरूम के सामने टैक्ट्रर से लोर्नी ईंट डालकर लौट रहे किसान की उसकी पत्नी की बहन के बेटे ने ही ईटों से कुचल कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने बड़ी ही चालाकी से अपने पड़ोसियों पर आरोप लगा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचानामा भर ने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके साथ ही शक के आधार पर मृतक की पत्नी की बहन के लड़के को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि उसके चार सौ रुपये न देने पर उसने अपने मौसा की हत्या की।

यह भी पढ़ें: साहब एक पुलिस वाला हर रात आ जाता है मेरे घर, सभी को भगाकर पत्नी संग करता है...

धर्मपाल पुत्र महेंद्र निवासी सिसाना सोमवार की शाम ट्रैक्टर-ट्राली में ईंट भरकर लोनी लेकर गया था। उसके साथ उसकी पत्नी की बहन का लड़का पंकज भी था। वह उसी के साथ ट्रैक्टर पर चलता था। जब धर्मपाल लोर्नी ईंट डालने के बाद वापस घर लौट रहा था तो पाली व काठा के बीच टाटा शोरूम के निकट उसकी ईंटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस संबंध में उसकी पत्नी की बहन के लड़के ने परिजनों को सूचना दी। उसका आरोप था कि उनके पड़ोसियों ने रास्ते में ट्रैक्टर रोकर उसने मौसा को ईंटो से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बयान के आधार पर मंगलवार को मृतक के पुत्र ने पड़ोसियों पर पुरानी रंजिश के चलते अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करा दिया। मृतक की पत्नी की बहन के बयान पर पुलिस को विश्वास नहीं हुआ और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मृतक की पत्नी की बहन के लड़के को हिरासत में ले लिया और उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।

यह बी पढ़ें: शराब तस्करी के लिए अपनाई जा रही थी ऐसी तरकीब, जब खुला राज तो पुलिस भी रह गई दंग

चार सौ रुपये के लिए कर दी मौसा की हत्या
पंकज ने पुलिस को बताया कि वह अपने मौसा के साथ ही ट्रैक्टर पर मजदूरी करता था। उसके मौसा पर उसके मजदूरी के 400 रुपये बकाया था। उसका आरोप है कि बार- बार मांगने पर वह उसके पैसे नही दे रहा था। सोमवार को उसने जब मौसा से पैसे मांगे तो उसने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। इससे छुब्ध होकर उसने उसे गिराकर उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि उसने अपने मामा के कहने पर पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया था।