बागपत जिले में बुआ ने सगी भतीजी के पति को मरा बताकर दूसरी शादी करा दी। पति जब जिंदा वापस लौटा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
Baghpat News: बागपत जिले के दोघट में बुआ ने भतीजी के पति को मरा हुआ बताकर दोबारा शादी करा दी। जब कई दिन बाद युवती ससुराल में नहीं पहुंची, तो पति बुआ के घर अपनी पत्नी को वापस लेने पहुंचा। तब उसको पत्नी की दूसरी शादी की जानकारी हुई।
दोघट क्षेत्र के एक कस्बे में रहने वाली महिला ने अपनी भतीजी के पति की मौत बताकर एक मंदिर में उसकी दूसरी शादी करा दी। कई दिन बाद पत्नी के वापस नहीं आने पर पति ने तलाश किया तो उसे पत्नी के दूसरी शादी की जानकारी हुई। जिसमें पति ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के झरकटिया गांव निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी की बुआ दोघट क्षेत्र के एक कस्बे में रहती है। बुआ का ससुर अप्रैल माह में उनके घर आया और उसकी पत्नी को 17 अप्रैल को अपने साथ ले आया। जिसके बाद वह गुजरात में मजदूरी करने चला गया।
मजदूरी से घर वापस लौटा तो पता चला कि पत्नी घर वापस नहीं आई। अब वह अपनी पत्नी को लेने पहुंचा तो उसे पत्नी की दूसरी शादी कराने की जानकारी हुई। आरोप है कि बुआ ने अपने परिवार के युवक से उसकी पत्नी की एक मंदिर में दूसरी शादी करा दी। उधर पत्नी ने राजकुमार के साथ जाने से इंकार कर दिया और शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया। इस मामले में थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि महिला ने अपने पहले पति के साथ जाने से मना कर दिया। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।