26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DGP तक इस जिले की पुलिस को चौंकन्ना होने की दे चुके सलाह, फिर भी बदमाशों पर नहीं कस सका शिकंजा

Highlights: -इस जिले को क्राईम के हिसाब से संवेदनशील माना जाता है -यहां कब क्या हो जाये कहा नहीं जा सकता -डीजीपी ने भी अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिये थे

2 min read
Google source verification
police_1.jpg

बागपत। दिन रात बदमाशों का पीछा करने वाली बागपत पुलिस को बदमाश चुनौती देने से नहीं चुक रहे हैं। बदमाशों पर लगाम कसने का दावा करने वाली बागपत पुलिस को बदमाशों द्वारा चुनौती मिलती ही रहती है। जिसके परिणाम स्वरूप जनवरी 2019 से अब तक बेखौफ बदमाश 24 संगीन वारदातों को अंजाम देकर 43.5 लाख रुपये लूट चुके हैं। अधिकांश घटनाओं का खुलास भी नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें : सरकार के नये नियम और पुलिस की लापरवाही ने ली इंजीनियर की जान, जानिए क्या है मामला- देखें वीडियाे

दरअसल, बागपत को क्राईम के हिसाब से संवेदनशील माना जाता है। यहां कब क्या हो जाये कहा नहीं जा सकता। डीजीपी ने भी बागपत पहुंचकर अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिये थे और बागपत पुलिस को चौंकन्ना रहने को भी कहा था। लेकिन बागपत पुलिस को यहां के बदमाश चुनौती दे ही देते हैं। जिले में अपराध पर अंकुश लगाना बागपत पुलिस के लिए मुश्किल भरा काम हो गया है।

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री जयाप्रदा पर की थी अभद्र टिप्पणी, अब कोर्ट ने दिया पेश होने का आदेश

हत्या, लूट, डकैती समेत विभिन्न संगीन वारदातों को जिले में लगातार बेखौफ बदमाशों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। अब से पहले जहां बदमाश सूरज ढ़लने के बाद लोगों को अपना शिकार बनाते थे, वहीं अब पुलिस के लचर रवैये के चलते दिनदहाड़े घरों व बैंकों में घुसकर लूटपाट करनी शुरू कर दी है। वर्ष 2019 में अभी तक जिले में जनवरी से अब तक 24 लूट की घटनाएं घटित हुई है, इनमें बेखौफ बदमाश राहगीरों मकानों व बैंकों से 43.5 लाख रुपये की लूटपाट कर चुके हैं। पुलिस ने इन मामले में 47 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 21.16 लाख रुपये की रिकवरी की है। जबकि शेष घटनाओं की खुलासे अभी तक नहीं हुए है।

यह भी पढ़ें : उपचुनाव से पहले पीएम मोदी के 'सबसे' खास सांसद ने किया ऐसा काम, विपक्षियों के 'छूटे' पसीने

बता दें कि ये सभी घटनाएं पुलिस की रिकार्ड में दर्ज है जबकि कई ऐसी लूट की घटनाएं होती हैं। जिसको पुलिस रिपोर्ट में दर्ज नहीं करती। ऐसे में अब बढ़ते अपराध के चलते जहां बागपत में लोग भयभीत हैं। व्यापारियों व बिल्डर्स भी सहमे हुए हैं। अभी हाल ही में बड़ौत के मेडिकल स्टोर संचालक मनीष जैन और बिल्डर्स आदिश कुमार जैन से क्राइम पेट्रोल शो देखकर 1.10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी, हालांकि पुलिस ने समय रहते इस घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को जेल भेज दिया। व्यापारियों को रंगदारी नहीं देना पड़ा, फिर भी लूट व रंगदारी जैसी घटनाओं को लेकर हर तबके लोगों में खौफ का माहौल है। दिन दहाडे बैंक लुट की इस घटना के बाद एसपी बागपत गोपेंद्र यादव ने सभी बैंकों क सुरक्षा बढाने के निर्दैश दिये है लेकिन धटना के बाद जागने वाली बागपत पुलिस इन बैंकों की कितनी सुरक्षा कर पायेगी यह कहना भी मुश्किल है।