
बागपत। पुलिस (Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ौत (Baraut) के सुदेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस के अनुसार, अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपियों को अपने दोस्त नीशु की हत्या करने का शक सुदेश और उसके मौसेरे भाई संजीव पर था। नीशु सुदेश का पुत्र था। उसकी गत 30 नवंबर को घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मौसेरे भाई का चल रहा है उपचार
शुक्रवार को एसपी (SP) प्रताप गोपेंद्र यादव ने बताया कि बड़ौत के शताब्दी नगर में 5 दिसंबर को गोली मारकर ऋषिपाल की पत्नी सुदेश की हत्या कर दी गई थी। इस दौरान गोली लगने से उसका मौसेरा भाई संजीव भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। बड़ौत पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो हत्यारोपियों राजप्रताप निवासी बिनौली रोड बड़ौत और वासु निवासी आवास विकास कॉलोनी बड़ौत को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी लव को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
एक आरोपी फरार
एसपी का दावा है कि उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्याकांड में शामिल होना स्वीकार किया है। गत 30 नवंबर को सुदेश के बेटे नीशू को सोते समस घर पर ही गोली मार दी गई। उसकी एक दिसंबर को अस्पताल में मौत हो गई थी। आरोप है कि सुदेश के अपने मौसेरे भाई से अवैध संबंध थे। इसका नीशू विरोध करता था। आरोपियों को शक था कि रास्ते से हटाने के लिए उसकी मां व मामा ने उसकी हत्या की थी।
तेरहवीं पता करने के बहाने गए थे घर पर
5 दिसंबर को आरोपी बाइक पर सवार होकर तेरहवीं का पता करने के बहाने सुदेश के घर पहुंचे। वहां उन्होंने सुदेश व उसके मौसेरे भाई को निशाना बनाते हुए गोली चला दी थी। इस दौरान वासु घर के बाहर ही बाइक पर बैठा रहा। गोली मारने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर भाग गए। सुदेश की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी जबकि उसके मौसेरे भाई का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है।
आपराधिक प्रवृत्ति का था युवक
एसपी ने बताया कि नीशू भी एक अपराधी प्रवृति का युवक था। हत्यारोपी लव व नीशू साथ मिलकर अपराध करते थे। इससे पहले वे दोनों हत्या के प्रयास में जेल गए थे। वर्तमान में जमानत पर बाहर थे। राजप्रताप व वासु की भी लव से दोस्ती थी। राजप्रताप बीसीए प्रथम व वासु इंटर का छात्र है।
Updated on:
14 Dec 2019 10:56 am
Published on:
14 Dec 2019 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
