11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Baghpat: अवैध संबंध के चक्‍कर में दोस्‍त की मां की कर दी हत्‍या- देखें Vidoe

Highlights Baraut में 30 November को युवक को मारी गई थी गोली 5 December को गोली मारकर की गई थी महिला की हत्‍या मौसेरे भाई को भी मारी गई थी गोली

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2019-12-14-10h30m57s210.png

बागपत। पुलिस (Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ौत (Baraut) के सुदेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस के अनुसार, अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपियों को अपने दोस्त नीशु की हत्या करने का शक सुदेश और उसके मौसेरे भाई संजीव पर था। नीशु सुदेश का पुत्र था। उसकी गत 30 नवंबर को घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मौसेरे भाई का चल रहा है उपचार

शुक्रवार को एसपी (SP) प्रताप गोपेंद्र यादव ने बताया कि बड़ौत के शताब्दी नगर में 5 दिसंबर को गोली मारकर ऋषिपाल की पत्‍नी सुदेश की हत्या कर दी गई थी। इस दौरान गोली लगने से उसका मौसेरा भाई संजीव भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। बड़ौत पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो हत्यारोपियों राजप्रताप निवासी बिनौली रोड बड़ौत और वासु निवासी आवास विकास कॉलोनी बड़ौत को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी लव को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़ें:Baghpat: युव‍कों ने किया बिजली विभाग के जेई का अपहरण, पुलिस ने कुछ मिनटों में छुड़ाया- देखें Video

एक आरोपी फरार

एसपी का दावा है कि उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्याकांड में शामिल होना स्वीकार किया है। गत 30 नवंबर को सुदेश के बेटे नीशू को सोते समस घर पर ही गोली मार दी गई। उसकी एक दिसंबर को अस्पताल में मौत हो गई थी। आरोप है कि सुदेश के अपने मौसेरे भाई से अवैध संबंध थे। इसका नीशू विरोध करता था। आरोपियों को शक था कि रास्ते से हटाने के लिए उसकी मां व मामा ने उसकी हत्या की थी।

तेरहवीं पता करने के बहाने गए थे घर पर

5 दिसंबर को आरोपी बाइक पर सवार होकर तेरहवीं का पता करने के बहाने सुदेश के घर पहुंचे। वहां उन्‍होंने सुदेश व उसके मौसेरे भाई को निशाना बनाते हुए गोली चला दी थी। इस दौरान वासु घर के बाहर ही बाइक पर बैठा रहा। गोली मारने के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर भाग गए। सुदेश की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी जबकि उसके मौसेरे भाई का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:Noida: सुबह मेट्रो के आगे कूदा पति, सदमे में शाम को पत्‍नी ने बेटी के साथ पंखे से लटककर किया सुसाइड

आपराधिक प्रवृत्ति का था युवक

एसपी ने बताया कि नीशू भी एक अपराधी प्रवृति का युवक था। हत्यारोपी लव व नीशू साथ मिलकर अपराध करते थे। इससे पहले वे दोनों हत्या के प्रयास में जेल गए थे। वर्तमान में जमानत पर बाहर थे। राजप्रताप व वासु की भी लव से दोस्ती थी। राजप्रताप बीसीए प्रथम व वासु इंटर का छात्र है।