
बागपत। बिजनौर (Bijnor) में कोर्ट में हुई फायरिंग के बाद हाईकोर्ट (High Court) ने न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए हैं। इसके बाद बागपत (Baghpat) में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके तहत इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के साथ दो दर्जन पुलिसकर्मियों को तैनात करने की बात चल रही है। साथ ही बागपत कोर्ट में दो प्लाटून पीएससी (PAC) लगाने की बात भी हो रही है।
फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
इतना ही नहीं अधिवक्ताओं और उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों के भी पहचान पत्र बनाए जाएंगे। इसके लिए बार एसोसिएशन ने फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। न्यायालय की सुरक्षा के लिए जिला जज राजीव शर्मा, डीएम शकुंतला गौतम, एसपी प्रताप गोपेंद्र और एडीएम अमित कुमार सिंह निरीक्षण कर चुके हैं। इसके बाद तय किया गया कि अब गेट नंबर दो से कोर्ट में वादी, वकील और मुंशी ही एंट्री करेंगे। वकील और मुंशी को पहचानपत्र दिखाना होगा। तीनों गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। गेट नंबर चार से आरोपियों का वाहन प्रवेश करेगा। इस पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे।
वेंडरों के भी बनेंगे पहचान पत्र
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वेंडर, वकीलों के मुंशी और न्यायिक कर्मचारी आदि का भी पहचान पत्र बनाया जा रहा है। न्यायालय परिसर में कोई भी अनाधिकृत प्रवेश नहीं कर पाएगा। कैमरे और स्कैनिंग मशीन न्यायालय परिसर में लगे हुए हैं। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सभी 600 अधिवक्ताओं को फॉर्म भरने के लिये कहा गया है। अब तक 300 से ज्यादा के फॉर्म भरे जा चुके हैं।
सिक्योरिटी के लिए बनेगी अलग से कमेटी
वहीं, एसपी बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव का कहना है कि न्यायालय परिसर के सभी गेटों पर सुरक्षाकर्मी लगाए गए है। साथ ही स्कैनर मशीन लगाकर तलाशी भी ली जा रही है। कैमरे भी लगाए गए हैं। आने-जाने के गेट भी अलग किए जा रहे हैं। चेकिंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए एक अलग से कमेटी बनाई गई है। इसमें एडीएम, सीजीएम, एडिशनल एसपी रहेंगे। ये लगातार व्यवस्थाओं को देखते रहेंगे। गाड़ियां परिसर के अंदर नहीं जाएंगी। बाउंड्री वॉल और ऊंची होंगी। नियमित कर्मचारियों के बायोमेट्रिक पास बनाए जा रहे हैं।
Updated on:
17 Jan 2020 06:48 pm
Published on:
17 Jan 2020 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
