
बागपत। जनपद में टिड्डी दल (Locust Attack) के पहुंचने की आशंका को लेकर कृषि विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बचाव के उपाय भी सुझाये हैं। कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार का कहना है कि किसान अपनी तैयारी रखें ताकि फसल का बचाव किया जा सके। प्रशांत कुमार ने बताया कि बागपत (Baghpat) जनपद में टिड्डी का वैसे तो कोई प्रकोप नहीं है लेकिन सावधानी के दृष्टिगत किसानों को कुछ तैयारियां जरूर कर लेनी चाहिए।
इस दवा का करें छिड़काव
उन्होंने बताया कि ये टिड्डी शोर मचाने से नहीं बैठती हैं। अतः टिड्डी दल देखते ही समूह में किसान ढोल, नगाड़ा, डीजे (DJ), थालिया, डिब्बे बजाकर उनको खेतों में न बैठने दें। इसके साथ ही दवाई का छिड़काव करके भी इसके प्रकोप से बचा जा सकता है। इसके लिए क्लोरोपायरीफॅास ईसी 20 प्रतिशत अथवा मेलाथियान डस्ट रसायन का छिड़काव खेत में करें। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के मध्य छिड़काव करना लाभदायक होता है।
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में हो रही ऊंटों की तस्करी
डीएम ने ली बैठक
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से चलकर लाखों की संख्या में एक टिड्डी दल राजस्थान (Rajasthan), हरियाणा (Haryana) के रास्ते यूपी (UP) में पहुंचने की संभावना है। इससे बचाव के लिए शासन स्तर से अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को डीएम (Baghpat DM) ने भी विभागीय अधिकारियों से साथ एक बैठक ली और जरूरी निर्देश दिये है। डीएम शकुंतला गौतम ने कहा है कि इस टिड्डी दल से बचाव के उपायों को किसानों तक पहुंचाया जाये और निगरानी भी रखी जाये। इसको लेकर कृषि विभाग अधिकारियों ने भी किसानों को जागरूक करना आरम्भ कर दिया है।
Updated on:
28 May 2020 04:30 pm
Published on:
28 May 2020 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
