
majdur.jpg
बागपत। बागपत डीएम ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में टीम 11 के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें मनरेगा के तहत रोजगार देने के लिए निर्देश दिये गए हैं। साथ ही प्रवासी मजदूरों के भी जाॅब कार्ड बनाकर उनको भी रोजगार के अवसर प्रदान करने को कहा गया है।
अधिकारियों के साथ की बैठक
डीएम शकुंतला गौतम ने मंगलवार को जनपद के विकास भवन सभागार में कोराना वैश्विक महामारी के संबध में बैठक की। जनपद की टीम ग्यारह के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए उन्होंने निर्देश कि जनपद में 2914 प्रवासी मजदूर आये हैं। इनके जाॅब कार्ड अगले पांच दिन के अंदर अवश्य बन जाने चाहिए। उनको मनरेगा मेें रोजगार भी दिया जाये।
यह कहा डीएम ने
उनका कहना है कि कोई भी मजदूर भूखा ना रहे और मजदूर को काम भी दिया जाए। डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को साफ—सफाई की व्यवस्था के साथ ही निगरानी टीम को भी सक्रिय रखने को कहा है। इसके साथ ही जो प्रवासी आ रहे हैं, उनके बारे में भी फीड बैक लेने और प्रतिदिन छह दुकानें राशन की देखने के लिए भी कहा है, जिससे खाद्यान्न का निशुल्क वितरण हो सके और सभी को पूरी यूनिट का राशन मिले। इसके साथ ही अपने—अपने क्षेत्रों में दौरा कर लाॅकडाउन का पालन कराने और लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करने को भी कहा गया है।
Updated on:
20 May 2020 12:40 pm
Published on:
20 May 2020 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
