
पिछले कई दिनों से लापता बेटे का अखबार में फोटो देख पिता ने की शिनाख्त, हाल जानकर उड़ गये परिवार के होश
बागपत। पिछले कई दिनों से लापता हुए बेटे का पिता ने अखबार में फोटो देखा, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग आनन फानन में कोतवाली पहुंचे। जहां मृतक के शव की पहचान अपने बेटे के रूप में की। दरअसल युवक का शव बरनावा के जंगल मे वन क्षेत्र के पास कृष्णा नदी में मिला था। उसकी पहचान न होने पर पुलिस ने अखबार में फोटो छपवाया, तो मृतक की पहचान वाजिदपुर के गौरव के रूप में हुई। अखबार में छपे फोटो को देखकर मृतक परिजनों ने थाने पहुंचकर उसके शव की शिनाख्त की।
चाकुओं से गोंदकर की थी युवक की हत्या
इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह ने बताया कि कृष्णा नदी में चाकुओं से गोदकर डाले गए शव की शिनाख्त उसके पिता बालेश्वर प्रजापति निवासी वाजिदपुर ने अपने बेटे गौरव के रूप की है। उन्होंने बताया कि गौरव दो-तीन वर्षों से लोनी की रामविहार कालोनी में अपनी पत्नी आशा के साथ किराए के मकान में रहता था। वह वहां रहकर नवादा गढ़ी के पास एक ईंट भट्टे पर बेलदारी का काम करता था। गौरव कुछ दिन पहले ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसके साथ तीन दोस्तों को देखा गया था, लेकिन बाद में गौरव के विषय में उन्होंने भी कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया था।
पिता ने बेटे के तीन दोस्तों पर जताया हत्या का शक
मृतक गौरव की पत्नी आशा, पिता बालेश्वर प्रजापति, बड़ा भाई नवीन सहित कई परिजन अखबरा में फोटो देखकर बिनौली थाने पहुंचे। इस दौरान परिजनों से पुलिस ने घंटों पूछताछ कर हत्या के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ली। मृतक के पिता बालकिशन उर्फ बालेश्वर ने गौरव के तीन दोस्तों पर हत्या करने का शक जताते हुए तहरीर दी है। आरोपित हरियाणा के खरखोदा के ईंट भट्रठे पर एक साथ काम करते थे। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
Published on:
21 Jul 2019 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
