
Baghpat police raid in oyo hotel : ओयो होटलों में जिस्म फरोशी का कारोबार, छापेमारी में आपत्तिजनक हालत में मिले जोडे़
Baghpat police raid in oyo hotel जिले के अधिकांश ओयो होटलों में सेक्स रैकेट संचालित हो रहे हैं। इसका खुलासा पुलिस के छापे के दौरान हुआ है। बड़ौत में खुले ओयो होटलों में आज पुलिस ने बडे़ पैमाने पर छापेमारी की। इन ओयो होटलों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालात में पाए गए। ओयो होटलों में सेक्स रैकेट संचालन की सूचना पर आज गुरुवार को एसडीएम और सीओ द्वारा पुलिस टीम के साथ कोताना रोड पर स्थित ओयो होटल और दूसरी जगहों पर छापेमारी की गई। जिसे बाद वहां से कई जोड़ों को पकड़ा गया। इस दौरान टीम को पकडे़ गए जोड़ों के आधार कार्ड सहित अन्य कागजात भी मिले।
प्रशासन अनुमति बगैर होटल संचालित किए जाने पर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए होटल संचालकों को जमकर लताड़ लगाई और उसके रजिस्टर सहित अन्य कागजात कब्जे में ले लिए। इससे पहले भी गत बुधवार को ओयो होटल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई थी। बता दें कि जिले में खुले इस ओयो होटलों में कार्रवाई की मांग को लेकर कई बार हंगामा हो चुका है। लोग ओयो होटलों में गुपचुप तरीके से जिस्मफरोशी की धंधे की बात पुलिस को बता चुके हैं। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। बुधवार को जब हंगामा बढ़ा तो पुलिस ने इन ओयो होटलों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। जानकारी के अनुसार नगर में कई दिन से ओयो होटलों के खिलाफ हो रहे हंगामे को देखते हुए आज गुरुवार को सीओ युवराज सिंह और एसडीएम सुभाष सिंह ने कई ओयो होटलों का निरीक्षण किया।
इस दौरान ओयो होटलों में अफरा-तफरी मच गई। यहां पर पुलिस टीम ने कई जोड़ों को एक साथ आपत्तिजनक हालात में पकड़ा। जिसके बाद महिला कांस्टेबल को मौके पर बुलाया गया। वहीं जब होटलों पर छापेमारी की जानकारी दूसरे होटलों के लगी तो होटल संचालक होटलों में ताला लगाकर फरार हो गए। सीओ और एसडीएम पुलिस टीम लेकर सीएसची के पास पहुंचे तो यहां स्थित ओयो होटल में युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस को देख होटल में अफरा-तफरी मच गई।
Updated on:
15 Sept 2022 07:03 pm
Published on:
15 Sept 2022 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
