
बागपत युवा महोत्सव : जिले भर के युवा दिखाएंगे दमखम, सांसद करेंगे उत्साहवर्धन
Baghpat Youth Festival जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा बागपत युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित आशीर्वाद रिजॉर्ट में कराया जा रहा है। जिसमें जनपद के 15 से 29 आयु वर्ग के सभी युवा प्रतिभाग करेंगे एवं उनको उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा और चुनिंदा प्रतिभागियों को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को प्रतिभा प्रदर्शन हेतु मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में 'नागरिकों में कर्तव्य की भावना' विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं में युवा कलाकार पेंटिंग शिविर, युवा लेखक कविता शिविर, फोटोग्राफी कार्यशाला एवं प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक उत्सव, युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें जनपद के युवा प्रतिभाग करेंगे और जनपद स्तर के चुनिंदा विजेताओं को राज्य स्तर पर प्रतिभाग कराना सुनिश्चित किया जायेगा।
युवाओं के इस विशेष कार्यक्रम में बागपत लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ० सत्यपाल सिंह, जिलाधिकारी बागपत राज कमल यादव, फिटनेस मॉडल रूबल धनकड़, यूथ आइकन सर्गुण त्यागी, बागपत की जानी मानी सिंगर रेणुका पंवार ,चंचल बंजारा सहित विभिन्न अन्य हस्तियां शिरकत करेंगी। इस कार्यक्रम में जनपद के सैकड़ों प्रतिभाशाली युवाओं ने अपना पंजीकरण किया है जो उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
Published on:
10 Oct 2022 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
