24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नए अंग्रेज आए हैं, नया गांधी बनाऊंगा’, इमरान प्रतापगढ़ी का भाजपा पर शायराना हमला

इमरान ने कहा कि यात्रा के उत्तर प्रदेश में सफल होने पर लोग शक कर रहे थे लेकिन ये बेबुनियाद साबित हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
imran_d.jpg

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से आने वाले इमरान कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं

राहुल गांधी की भारत यात्रा इस समय उत्तर प्रदेश में है। इस दौरान कांग्रेस सांसद और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार यात्रा की सफलता से घबराई हुई है। इमरान ने शायरी करते हुए राहुल को नया गांधी तो मोदी सरकार की तुलना अंग्रेज सरकार से की।

बागपत में एक न्यूज चैनल से बातचीत में राज्यसभा सांसद इमरान ने कहा, ये यात्रा दक्षिण भारत से शुरू हुई। कई लोग कह रहे थे कि दक्षिण में भीड़ जुट रही है लेकिन उत्तर भारत में इसमें लोग नहीं आएंगे। सच्चाई ये है उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा में यात्रा को एतिहासिक समर्थन मिला है।

इमरान ने कहा कि जिस तरह से इस यात्रा में हर जाति, हर धर्म के लोग आ रहे हैं, उसने केंद्र की मोदी सरकार को पसीना दिला दिया है। इमरान ने इसके बाद एक शेर भी पढ़ा। उन्होंने कहा-

जो हर जालिम से टकराएगी वो आंधी बनाऊंगा
नए अंग्रेज आए हैं, नया गांधी बनाऊंगा।

आज हरियाणा चली जाएगी राहुल की यात्रा
राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को यूपी में आई है। बुधवार को ये यात्रा बागपत में रही। बुधवार शाम को यात्रा शामली जिले के ऐलम में पहुंच गई। आज शामली और कैराना में चलने के बाद शाम को यात्रा हरियाणा के लिए निकल जाएगी।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की टीशर्ट एक दिन म्यूजियम में रखी जाएगी, लोग देखा करेंगे- राकेश टिकैत

सितंबर में शुरू हुई ये यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से होकर गुजरते हुए यूपी आई है। यात्रा गुरुवार को यात्रा हरियाणा के रास्ते कश्मीर के लिए रवाना हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में बोले राहुल- मेरी टीशर्ट नहीं किसान के बच्चों के कपड़े देखिए