
File Photo: Rakesh Tikait
गाजियाबाद के लोनी से बीजीपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक और विवादित बयान सामने आया है। विधायक ने कहा कि जिन लोगों ने किसानों के साथ धोखा किया है। उन लोगों को इतिहास के पन्नों में काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा। किसान बिल आने से किसानों की जिंदगी बदल जाती। विधायक नंद किशोर्र गुर्जर ने यह बात बागपत के डगरपुर गांव में आयोजित दंगल में कही।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश में किसानों के लिए जो बिल लाए थे, उससे देश का किसान आढ़तियों से मुक्त हो जाता। लेकिन खालिस्तानियों और आढ़तियों से मिल कर राकेश टिकैत ने जो धोखा किया है, उनके इस कुकृत्य से 2 साल बाद देश का किसान उन्हें कहीं घुसने नहीं देगा।
बीजेपी विधायक बोले- तीसरी बार देश हुआ गुलाम
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि राकेश टिकैत के कारण देश तीसरी बार गुलाम हो गया था। पहली बार मुगलों ने देश को गुलाम बनाया, दूसरी बार अंग्रेजों ने गुलाम बनाया था, जबकि तीसरी बार राकेश टिकैत ने तिरंगा झंडा उतार कर खालिस्तान का झंडा फहराया तो तब गुलाम हो गया था।
यह भी पढ़ें: दिल दहला देने वाला VIDEO, मूर्ति विसर्जन के दौरान नाच रहे युवकों के साथ हो गया दर्दनाक हादसा
भाजपा विधायक ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जिस तरह से बहन बेटियों को उठा कर फेंका गया था। इतना घृणित कार्य इतिहास में कभी नहीं किया गया। विधायक ने कहा कि टिकैत किसान के भेष में आये थे और अब किसानों के बीच ना होते तो निश्चित रूप से उनका एनकाउंटर हो गया होता। वहीं, बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद से राकेश टिकैत के समर्थकों में आक्रोश है।
टिकैत ने कहा- बयान सुनियोजित, जांच होनी चाहिए
किसान नेता राकेश टिकैत ने गुर्जर के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। टिकैत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा," सत्ता के विधायक के द्वारा ऐसी भाषा का इस्तमाल सुनियोजित लगता है। गाजीपुर बॉर्डर पर भी इन्हीं के द्वारा साजिश रची गई थी। केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार उनके बयानों की गहना से जांच करें।"
Updated on:
29 Oct 2023 10:33 pm
Published on:
29 Oct 2023 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
