17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा विधायक बोले-बागपत में खनन खनन माफिया हावी, अधिकारी और नेताओं की मिलीभगत से रहा खेल

. रात के अंधेरे में किया जा रहा खनन . अधिकारी नहीं कर माफियाओं पर कार्यवाही

less than 1 minute read
Google source verification
bjp

बागपत। बालू खनन को लेकर प्रशासन और राजनीतिक लोगों के बीच चला आ रहा गतिरोध खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। बागपत विधायक योगेंश धामा ने आरोप लगाए है कि गांव में रात के अंधेरे में यमुना में जमकर खनन किया जा रहा है। अवैध तरीके से हो रहे खनन में प्रशासनिक अधिकारी और नेता भी शामिल है। किसानों ने अवैध खनन बंद कराने की मांग भी विधायक से की थी।

जनपद में खनन का खेल जारी है। आरोप है कि जमकर यमुना नदी से अवैध खनन किया जा रहा है। इसका खुलास विधायक कि शिकायत के बाद खुद प्रशासन ने किया है। किसानों ने आरोप लगाए है कि बदरखा में जमकर अवैध खनन किया जा रहा है। इसकी वजह से किसान परेशान है। हालांकि, प्रशासन ने कुछ समय पहले ही जांच कर एफआईआर दर्ज की थी। साथ ही तीन करोड़ का जुर्माना खननमाफियों पर लगाया है। लेकिन अभी खनन का मामला और भी तूल पकडने वाला हैं।

विधायक योगेश धामा ने दावा किया है कि अभी भी कई स्थानों पर खनन किया जा रहा है। रात के अंधेरें में यमुना से खनन किया जा रहा है। योगेश धामा ने बताया कि यहां न तो कोई पट्टा आवंटित है और न ही बालू का स्टॉक है। प्रशासन और कुछ भाजपा नेता इसमें मिले हुए है। बदरखा खनन पर कारवाई के बाद एक और गांव के किसान उनके पास आये थे और खनन की जानकारी दी है। जिसकी शिकायत वे मुख्यमंत्री से करेगें और प्रशासन के काले कारनामों का ब्योरा देगें।


NDRF भी निपटेगी Corona Virus से