31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बागपत में होगी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता, रिंग में उतरेे खिलाड़ी- देखें वीडियाे

Highlights प्रतियोगिता के लिए शुरू हुई तैयारी महिला और पुरुष वर्ग में होंगे मुकाबले यूर्निवर्सिटी में लगभग पूरी हुई तैयारी

2 min read
Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Dec 22, 2019

boxing.jpg

बागपत। जनपद के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में 20 दिसंबर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी (Boxing Championship) बॉक्सिंग प्रतियोगिता होने जा रही है। जिसके लिए विभिन्न यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी कालेज में पहुुंचने शुरू हो गए हैं। यह प्रतियोगिता 20 दिसंबर से दो जनवरी तक आयोजित होगी। 20 से 24 दिसंबर तक महिला वर्ग के मुकाबले होंगे। जबकि 26 दिसंबर से दो जनवरी तक पुरुष वर्ग की (Championship) प्रतियोगिता होगी। प्राचार्य डॉ अनिल चौहान, आयोजन सचिव डॉ प्रदीप ढाका, मीडिया प्रभारी डॉ कुलदीप त्यागी, अरविंद वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को महिला वर्ग का ड्रा किया जाएगा। उद्घाटन के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से गणमान्य लोगों को बुलाया गया है।

नमाज के बाद CAA-NRC के विरोध में भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने जलाई गाडिय़ां, इंटरनेट करना पड़ा बंद- देखें वीडियाे

टॉप आठ बॉक्सरों को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2020 में भाग लेने का मौका

एसपीआरसी डिग्री कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रदीप ढाका ने बताया कि इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग के प्रत्येक वर्ग के टॉप आठ बॉक्सरों को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2020 में भाग लेने का मौका मिलेगा। महिला वर्ग में 48 किलोग्राम से 81 किलोग्राम प्लस भार वर्ग मिलाकर कुल दस वजन में महिला खिलाड़ी शिरकत करेंगी। इसके अलावा पुरुष भार वर्ग भी दस वजन में मुकाबले होंगे। इनमें 49 किलोग्राम भार वर्ग से 91 केजी प्लस तक खिलाड़ी दम दिखाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय खिलाडी हर्षप्रीत और आस्था पाहवा भी पहुंचेगे

सीसीएसयू की टीम में शामिल मुजफ्फरनगर के मुक्केबाज हर्षप्रीत सहरावत और महिला टीम में शामिल आस्था पाहवा पर सबकी निगाह रहेगी। दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर चुके हैं। वहीं एसपीआरसी डिग्री कॉलेज के रिंग में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की टीम का चयन किया गया। महिला वर्ग में मेरठ कॉलेज मेरठ की सोनिया, एसपीआरसी बागपत की काजल, शिखा, सोनम, जेवी कॉलेज बड़ौत की श्वेता, एएस कॉलेज लखावटी की रिंकी और हिमानी, रामपुर मनिहारन की आस्था, जनहित कॉलेज की प्रसिद्धि चौहान का चयन किया गया है।