13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले प्रत्याशी ने बंटवाए पर्चे, लिखा मेरे सामने कोई खड़ा हुआ तो जान से जाएगा, लखनऊ तक मचा हड़कंप

Highlights- कुख्यात बदमाश अंकित उर्फ बाबा ने पर्चे फेंककर दी धमकी- पर्चों से लोगों में दहशत, एसपी से की शिकायत- हत्या, अपहरण, फिरौती व लूट के मामलों में फरार चल रहा है 'बाबा'

2 min read
Google source verification

बागपत

image

lokesh verma

Sep 29, 2019

crook-ankit.jpg

बागपत. जिले में 2020 में होने वाले प्रधानी के चुनाव के लिए तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन एक कुख्यात बदमाश ने चुनाव जीतने के लिए ऐसा हथकंडा अपनाया है, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है। कुख्यात बदमाश अंकित उर्फ बाबा ने चांदीनगर थाना क्षेत्र के खैला गांव में पर्चे फेंककर धमकी दी है कि वह चुनाव में खड़ा होने जा रहा है। अगर उसके खिलाफ कोई भी खड़ा हुआ तो अंजाम पूर्व प्रधान के बेटे विनोद जैसा ही होगा। बता दें कि 18 जुलाई को अंकित उर्फ बाबा ने विनोद की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें- उपचुनावः रामपुर से सपा प्रत्याशी का नाम तय!

जानकारी के मुताबिक, चांदीनगर थाना क्षेत्र के खैला गांव की गलियों में पंपलेट पड़े मिले हैं। पंपलेटों पर लिखा है कि मैं अंकित उर्फ बाबा सभी ग्रामीणों से निवेदन करता हूं कि मुझे गांव से निर्विरोध प्रधानी का चुनाव जीतना है। इसके साथ ही चेतावनी भरे लहजे में लिखा है कि अगर निवेदन से समझ नहीं आया तो फिर परिणाम आपके सामने है। मुझे अगर किसी के खड़े होने की जानकारी मिली तो उसका अंजाम विनोद जैसा ही होगा।

इसके साथ ही पर्चे में लिखा है कि टिकट लेने वाले को बड़ागांव की नहर नहीं पार करने दी जाएगी। इस धमकी भरे पर्चों से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसपी पीपी यादव से की है। इस पर एसपी का कहना है कि पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। कुख्यात अंकित उर्फ बाबा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

बता दें कि कुख्यात बदमाश अंकित उर्फ बाबा के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा समेत वेस्ट यूपी के बागपत-गाजियाबाद में हत्या, अपहरण, फिरौती व लूट के बीस से ज्यादा केस दर्ज हैं। अंकित ने साकेत में कचहरी के बाहर पुलिस अभिरक्षा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसलिए दिल्ली समेत तीन राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें- महिला मैनेजर ने ही पंपलेट पर 'दिल बहलाने के लिए फोन करें' लिख बंटवाया डांस टीचर का नंबर, फिर...