scriptविकास भवन में पहुंचे CDO तो 51 कर्मचारी दिखे गायब, अधिकारी ने नोटिस देकर शुरू की कार्रवाई | cdo surprised inspection in 20 departments 51 employees found absent | Patrika News
बागपत

विकास भवन में पहुंचे CDO तो 51 कर्मचारी दिखे गायब, अधिकारी ने नोटिस देकर शुरू की कार्रवाई

 
Highlights

20 विभागों के 51 कर्मचारी मिले बिना सूचना के मिल अनुपस्थित
सीडीओ ने अनुपस्थित नोटिस जारी कर वेतन काटने के दिए आदेश
विकास भवन के सभी अनुपस्थित कर्मचारियों की बनाई गई लिस्ट

बागपतDec 22, 2019 / 02:47 pm

Nitin Sharma

21bagh15.jpg

बागपत। सरकार चाहे कितने भी दावे कर ले, लेकिन सरकारी महकमों में आज भी ज्यादातर (Employees Missing) कर्मचारी गायब है। इसको खुलासा शनिवार को हुआ। जब जिले के विकास भवन में सीडीओ पीसी जायसवाल ने औचक छापेमारी की। इस दौरान कार्यालयों की स्थित बेहद खराब मिली। 20 विभागों का निरीक्षण किया। जहां पर 51 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। यह देखते ही सीडीओ भी दंग रह गये। उन्होंने तुरंत ही सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के लिस्ट बनवाकर नोटिस जारी कर दिये।

बागपत में होगी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता, रिंग में उतरेे खिलाड़ी- देखें वीडियाे

शनिवार को सीडीओ पीसी जायसवाल साढ़े 10 बजे अचानक विकास भवन पहुंच गये। यहां वह सभी कार्यालयों के निरीक्षण के लिए निकल पड़े। इस दौरान उन्हें हर विभाग में कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में 4 कर्मचारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय में 2, कौशल विकास मिशन में 2, समाज कल्याण विभाग में 1, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में 4, लघु सिंचाई में 1, उपायुक्त स्वत रोजागर कार्यालय में 7, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में 7, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में 2, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 2, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई में 2, जिला विकास अधिकारी कार्यालय में 4, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण में 1, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में 6, जिला प्रबंधक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति कार्यालय में 2, पशु पालन विभाग में 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए है। दो विभागों के 4 कर्मचारी ऐसे है जो लगातार अनुपस्थित चल रहे है।

सीडीओ ने दिया अनुपस्थित कर्मचारियों की सैलरी काटने के आदेश

वही सीडीओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर वेतन रोकने की कार्रवाई के आदेश दिये गये है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि समय पर कार्यालय में न आने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Home / Bagpat / विकास भवन में पहुंचे CDO तो 51 कर्मचारी दिखे गायब, अधिकारी ने नोटिस देकर शुरू की कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो