1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बागपत

पूजा के लिए जलाये दीपक से घर में एेसे लगी आग, जलकर स्वाह हुआ सारा सामान- देखें वीडियो

पूजा-अर्चना कर जलाया था दीपक

Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Feb 21, 2019

बागपत।बागपत के बड़ौत में एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई।आग लगने से मकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।परिजनों का कहना है कि घर में जल रहा दीपक कपड़ों पर गिर गया। जिससे कपड़ों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरा मकान धू-धू कर जल गया। इसमें फ्रिज कूलर ,वाशिंग मशीन,कपड़े और घर का जरूरी सामान भी जलकर स्वाह हो गया। आग लगने की सूचना लोगों ने फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।

पूजा पाठ करने के जलाकर रखा था दीपक

घटना बडौत कोतवाली क्षेत्र के नेहरू रोड पर हुई।जहां घर की महिला ने पूजा पाठ करने के बाद दीपक जलाकर रख दिया। और मकान का ताला लगाकर किसी काम से बाहर चली गर्इ। उसी दौरान किसी कारण वश दीपक कपड़ो पर गिर गया और कपड़ो में आग लग गयी। कपड़ो में आग लगने से कमरे में रखे अन्य सामान भी आग की लपेट में आ गया। वहीं जब परिजनों को घर में आग लगने की जानकारी हुर्इ। तब आग ने फ्रीज,कूलर,वाशिंगमशीन समेत कपड़ों व अन्य सामान को अपनी जद में ले लिया। इसके चलते सभी समान जलकर स्वाह हो गया। हालांकि अभी परिजन नुकसान का आकलन नही कर पाए है, लेकिन लाखों रुपये से ऊपर का नुकसान बताया जा रहा है।