
बागपत। जऱ, जोरू और जमीन के सामने खून के रिश्ते भी कोई मायने नहीं रखते है। जिसके चलते लोग अपनों के ही खून के प्यासे बने हुए है। ताज़ा मामला बागपत जिले का है जहां जमीन के एक टुकड़े के लिए रंजिश में एक युवक ने अपने ही सगे भाई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। दिन निकलते ही घर मे घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम देकर तमंचा मौके पर ही फेंक कर फरार हो गये। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुटी है। अधिकारी जल्द ही वारदात का खुलासा करने की बात कह रहे है।
दरअसल, मामला कोतवाली बडौत इलाके का है। जहां ढिकाना गांव में ही रहने वाले ब्रह्मपाल सिंह के दो बेटे विशाल और विजय है। जिनके बीच जमीन के बंटवारे को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चला आ रहा था। जिसके चलते दोनो के बीच कई बार झगड़ा भी हो चुका था, लेकिन किसी को भी ये यकीन नहीं था कि उन लोनों के बीच जमीन के टुकड़े के लिए रंजिश के चलते खून खराबा भी हो सकता है।
गोली मारकर की हत्या
जिसका किसी को यकीन नहीं था और युवक विजय ने जमीन के ख़ातिर अपने ही छोटे सगे भाई विशाल की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी मौके पर ही तमंचा फेंक कर फरार हो गया। वही दिन निकले ही हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया। वही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली बडौत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस वारदात की तफ्तीश में जुटी है और पुलिस के अधिकारी जल्द ही पूरी घटना का खुलासा करने की बात कह रहे है।
Published on:
26 Dec 2019 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
