
सांड की आंख में ये अभिनेत्री मारेंगी गोली
बागपत। निशानेबाजी में सैकड़ों सिल्वर और गोल्ड मेडल जीतकर देश और बागपत का नाम दुनिया में चमकाने वाली शूटर दादीयो की कहानी बहुत जल्द आपको पर्दे पर देखने को मिलेगी। जी हां "सांड की आंख " नाम से फिल्म बनाई जा रही है जिसमें दोनों दादी की कहानी दिखाई जाएगी। बागपत के जोहड़ी गांव में आज से शूटिंग शुरू हो गई है...दादियों की बायोपिक में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर भूमिका निभाएंगी। आज दोनों एक्ट्रेस बागपत पहुंची और शूटिंग का सुभारम्भ किया.कई दिनों तक बॉलीवुड मूवी की शूटिंग जोहड़ी गांव में चलने वाली है जिसको लेकर कई घरों में सेटअप लगाया गया है..दादी प्रकाशो और चन्द्रो के घरों को भी सेटअप के रूम पे डवलप किया गया है जहां आज दोनों एक्ट्रेस पर कई शॉट फिल्माए गए..इस मूवी में दोनों हेरोइन लेहेंगे धोती पहनकर निशाने बाजी करती नजर आएगी..सूचना आ रही है की पिक्चर जानेमाने निर्देशक प्रकाश झा और तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनाई जा रही है।
लाइट कैमरा एक्शन, बागपत में तीन शब्द खूब सुनाई दिये। क्योंकि बागपत में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग हो रही है। बागपत की शान और देश का नाम रोशन करने वाली शूटर चन्द्रों और प्रकाशो तोमर के जीवन पर फ़िल्म बन रही है और ये फ़िल्म बना रहे है जानेमाने निर्देशक प्रकाश झा।
फ़िल्म में दोनों दादी की भूमिका निभा रही हैं तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर। फिल्म से जुड़े लोग आज जोहड़ी गांव में पिक्चर सांड की आंख के लिए शूटिंग की। दादी के जीवन पर आधारित कई शॉट्स दादी के घर पर ही फिल्माए गए।तापसी पन्नू ने गंडासे से घास भी काटा,वो शॉट भी फ़िल्म में लिया गया। वहीं भूमि से डायरेक्टर ने खाना बनवाया।
फिल्म में दादी के जीवन की कहानी दिखाई जाएगी कि कैसे ग्रामीण अंचल से निकलकर किस तरह से दो महिलाएं देश की नेशनल शूटर बनी और इस सफर में उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ा। क्या-क्या दिक्कते समाज और परिवार को लेकर उन्हें हुई । इन तमाम बातों को फ़िल्म में दर्शाया गया है,फिलहाल बागपत के जोहड़ी में शूटिंग शुरु हो गयी है,जो आगामी कई दिनों तक चलने वाली। शूटिंग देखने के लिए ग्रामीणों का गांव में तांता लगा हुआ है,लेकिन पब्लिक और मीडिया को शूटिंग से दूर रखा जा रहा है और भारी सुरक्षा में दोनों हीरोइन शूटिंग कर रही हैं। पुलिस और फ़िल्म इंडस्ट्री के लोग काफी सावधानी बरतें हुए है,यहां तक सेट पर भी दोनों हीरोइनों को छाता उढाकर लाया गया ताकि कोई उनको देख न लें। लेकिन गांव में चल रही शूटिंग से ग्रामीण और दादी बहुत खुश नजर आ रही है।
Updated on:
12 Feb 2019 12:28 pm
Published on:
12 Feb 2019 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
