
बागपत। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई छात्रा अपनी प्रेमी के साथ मिली है। वह चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। दोनों को लेकर पुलिस कोतवाली पहुंची तो वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। परिजनों ने छात्रा को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। अब पुलिस छात्रा के कोर्ट बयान कराने की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार, शामली के एक गांव निवासी व्यक्ति भट्ठे पर मजदूरी करता है। वह किराये का मकान लेकर रहता है। उसकी बेटी एक कालेज में कक्षा 12 की छात्रा है। पुलिस के अनुसार मकान मालिक की कस्बा बड़ौत में रिस्तेदारी है। उसके रिश्तेदार एक युवक का आना जाना रहता था। बताया गया है कि इस दौरान छात्रा का बड़ौत निवासी युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। आरोप है कि युवक गत 18 फरवरी को छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। छात्रा के पिता ने इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने छात्रा व उसके प्रेमी को बरामद कर लिया है। छात्रा का कहना है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ गई थी। छात्रा के परिजनों का कहना है कि वह नाबालिग है। परिजनों का कहना है कि अभी तक दोनों ने शादी नहीं की है। ऐसे में साथ नहीं रह सकती है। परिजनों ने छात्रा को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह प्रेमी रहने की जिद पर अडी हुई है। पुलिस अब छात्रा के कोर्ट में बयान कराने की तैयारी कर रही है।
Updated on:
22 Feb 2020 01:38 pm
Published on:
22 Feb 2020 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
