
बागपत। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ युवक अगले ही दिन आम के बाग में इस हाल में मिला। जिसे देखते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने शव मिलने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक की पहचान लापता युवक दीपक के रूप में की है। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे है। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटकाए जाने का आरोप लगाया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था युवक
दरअसल मामला चांदीनगर थाना क्षेत्र का है। जहां क्षेत्र के ही खट्टा प्रह्लादपुर गांव के रहने वाले सूबेदार सिंह का बेटा दीपक शनिवार शाम से लापता था। उसके परिजन उसकी रातभर तलाश कर रहे थे। रविवार सुबह उसका शव गांव के ही बाहर पेड़ से लटका हुआ मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है और मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की पुष्टि होने की बात कह रहे है। वही मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाए जाने का आरोप लगाया है।
Published on:
06 Oct 2019 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
