
बागपत. बरनावा गांव में बुधर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोला छाप डॉक्टरों के यहां छापेमारी अभियान चलाया। जहां एक पैथोलॉजी लैब अवैध रूप से चलती मिली। टीम ने उसके संचालक को नोटिस दिया है। झोलाछाप डॉक्टरों के खिलापफ कार्रवाई के लिए जनपद स्तर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लॉक वार टीमें गठित की गई हैं। यह टीम ऐसे डॉक्टरों को चिंहित कर कानूनी कार्रवाई करती है, जो देहातों में अवैध तरीके से लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं। बिनौली ब्लॉक के नोडल अधिकारी डॉ. गुरुचरण सिंह, पटल सहायक विरेंद्र राणा व सहायक अजित धामा आदि के दल ने बरनावा में छापा मारा।
इस दौरान वहां उन्हें खान पैथ लैब के नाम से एक अवैध पैथ लैब संचालित मिली। इसके संचालक आसिफ पुत्र फरमान निवासी बरनावा अवैध् रूप से रोगियों की जांच करता पाया गया। इस दौरान वहां रखा एक रजिस्टर भी दस्तावेज के रूप में जब्त किया गया है। इस दौरान संचालक से आवश्यक दस्तावेज दिखाने को कहा गया, लेकिन वह दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके बाद उसे टीम ने एक नोटिस दिया। इसमें तीन दिन में वैध कागजात नहीं दिखाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
Published on:
16 Oct 2019 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
