8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 साल बाद भी पत्नी नहीं पूरी कर पाई पति की ये इच्छा तो मारपीट कर दी ऐसी धमकी, थाने पहुंची महिला

Highlights सात साल पहले हुई थी महिला की शादी शादी के बाद से नहीं हुई कोई संतान संतान न होने से नाराज पति ने मारपीट कर दे दी ऐसी धमकी

2 min read
Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Sep 19, 2019

teen.jpeg

DEMO PIC

बागपत। कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के गांव बिजरौल निवासी एक महिला का आरोप है कि बच्चा न होने के कारण उसका पति व ससुराल वाले उसे तलाक देने की धमकी दे रहे हैं। उसने अपने पति के एक दूसरी औरत के साथ भी अवैध संबंध होने व ससुरालियों पर दहेज मांगने का आरोप लगाय है। महिला ने इस संबंध में एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।

यूपी के इस जिले में अचानक पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा और अजित सिंह, परिवाराें को दिया ये भरौसा- देखें वीडियाे

शामली के एक गांव निवासी युवती की करीब 7 वर्ष पूर्व गांव बिजरौल में एक युवक के साथ शादी हुई थी। युवती के पिता ने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। विवाहिता के अनुसार वह किसी बच्चे को जन्म नहीं दे सकी है। उसका पति व ससुराल वाले बच्चा पैदा न होने के कारण उसे ताने देते है और उस पर दहेज में 50 हजार रुपये व बाइक लाने के लिए दबाव बना रहे हैं। विवाहिता का आरोप है कि बच्चा न होने के कारण उसका पति उसे तलाक देकर दूसरी महिला के साथ निकाह करने की धमकी दे रहा है ।

गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए प्रेमी ने भाई को बनाया निशाना, इस छोटी सी गलती से पहुंच गया जेल

पति की दूसरी महिला से अवैध संबंध

महिला का आरोप है कि उसके पति के एक महिला के साथ अवैध संबंध है। मंगलवार को उसने पति को दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। आरोप है कि विरोध करने पर उसके पति, सास, ननद व देवर ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इस संबंध में पीडि़ता ने फोन पर अपने मायके वालों को जानकारी दी। उसके मायके वालों ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई हल नहीं निकला। जिसके बाद पीडि़ता ने बुधवार को इस संबंध में एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।