25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यमुना खादर में अवैध खनन करने पर किसान ने किया विरोध तो हुई मारपीट, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Highlights खेत में जाते समय ग्रामीण ने खनन होता देख किया था विरोध खनन माफियाओं ने युवक को पकड़कर की मारपीट पीडि़त ने पांच लोगों के खिलाफ दी शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Dec 13, 2019

dsc_2717.jpg

बागपत। जिले में अवैध रूप से यमुना खादर में अवैध खनन किया जा रहा है। गुरुवार को खनन का विरोध करने पर एक किसान के साथ खनन माफियाओं ने मारपीट कर घायल दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर खनन माफिया फरार हो गये। पीडि़त किसान ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

महाराष्ट्र के बाद अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण के लिए काटे जाएंगे 6 हजार पेड़- देखें वीडियाे

जानकारी के अनुसार, बदरखा गांव निवासी युवक नीटू पुत्र नैन सिंह ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह ट्रैक्टर लेकर खेत में जा रहा था। उसी समय खेत पर कुछ लोग यमुना में खनन कर रहे थे। उसने टोका तो खादर में खनन कर रहे लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर गाली गलौज भी की गई। पीडि़त ने किसी तरह गांव में जानकारी दी। जिसके बाद सैंकड़ों ग्रामीण खादर में पहुंच गये। ग्रामीणों को आता देख खनन माफिया वहां से भागने में कामयाब हो गये। नीटू की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। वही इंस्पेक्टर छपरौली दिनेश कुमार चिकारा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।