
बागपत। जिले में अवैध रूप से यमुना खादर में अवैध खनन किया जा रहा है। गुरुवार को खनन का विरोध करने पर एक किसान के साथ खनन माफियाओं ने मारपीट कर घायल दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर खनन माफिया फरार हो गये। पीडि़त किसान ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
जानकारी के अनुसार, बदरखा गांव निवासी युवक नीटू पुत्र नैन सिंह ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह ट्रैक्टर लेकर खेत में जा रहा था। उसी समय खेत पर कुछ लोग यमुना में खनन कर रहे थे। उसने टोका तो खादर में खनन कर रहे लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर गाली गलौज भी की गई। पीडि़त ने किसी तरह गांव में जानकारी दी। जिसके बाद सैंकड़ों ग्रामीण खादर में पहुंच गये। ग्रामीणों को आता देख खनन माफिया वहां से भागने में कामयाब हो गये। नीटू की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। वही इंस्पेक्टर छपरौली दिनेश कुमार चिकारा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
13 Dec 2019 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
