
बागपत। हाल ही में मस्जिद के इमाम ने दोघट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया था कि कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट की साथ ही अभद्र व्यवहार किया। उनसे जय श्री राम कहलवाने का दबाव बनाया गया और टोपी सिर से उतारकर नीचे फेंक दी गई। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया। हालाकि पुलिस का कहना था कि प्रथम दृश्टया मामला मारपीट का निकला है। पुलिस अधिकारी इसमें किसी भी धार्मिक एंगल को नकार रहे हैं। वहीं अब मामले में जब पुलिस ने इमाम को थाने बुलाया तो इममा थाने पहुंचा ही नहीं।
दरअसल मेरठ करनाल राष्ट्रिय राजमार्ग पर सरौरा के निकट चार दिन पूर्व सरधना की एक मस्जिद से अपने गांव जौला मुजफ्फरनगर जा रहे इमाम इमलाकुर्रहमान ने कुछ युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि उसके साथ दस बारह युवकों ने रोककर मारपीट करते हुए उसकी टोपी नीचे गिरा दी थी। साथ ही उसपर जय श्रीराम बोलने का दबाव डाला गया। अपनी दाढ़ी तक खींचने का आरोप लगाया। इस मामले में उन्होंने दोघट थाने पर मुकदमा दर्ज करा दिया था।
पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुजफ्फरनगर के नगवा गांव से तीन युवकों को हिरासत में ले लिया और अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं पुलिस ने इमाम को कई बार सूचना दे दी है कि वह थाने आकर मारपीट करने वाले युवकों को पहचान कर लें। लेकिन इमाम अभी तक थाने नहीं पहुंचा है। जबकि पुलिस उसके घर तक उसे बुलाने जा चुकी है। इस सम्बध में दोघट एसओ रमेश सिंह सिधू ने बताया कि इमाम को बार बार थाने बुलाया जा रहा है, लेकिन वह थाने नहीं पहुंच रहे है। इसी कारण अभी आगे की कार्रवाई रूकी हुई है।
Updated on:
17 Jul 2019 02:50 pm
Published on:
17 Jul 2019 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
