1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को बोला I love you, उसने SP को बता दिया

बागपत जिले में एक इंस्पेक्टर का दिल महिला सिपाही पर आ गया। इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को अपने आफिस में बुलाकर आई लव यू बोला तो उसने हंगामा कर दिया।

2 min read
Google source verification
इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को बोला I love you, उसने SP को बता दिया

बागपत एसपी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ बैठाई जांच

जिले के एक थाने के इंस्पेक्टर ने अपने ही थाने में तैनात महिला सिपाही को आई लव यू बोल दिया। इससे महिला सिपाही भड़क गई और उसने इंस्पेक्टर को खरी खोटी सुनाते हुए एसपी से शिकायत कर दी।

एसपी ने महिला सिपाही की शिकायत पर जांच बैठा दी है। जांच के बाद ही एसपी ने कोई कार्रवाई की बात कही है। वहीं मामला बिगड़ता देख इंस्पेक्टर साहब महिला सिपाही से सुलह की कोशिश में जुट गए हैं।

पहले काम की बात फिर 'प्यार का इजहार'
मामला तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर साहब ने थाने में डयूटी पर तैनात महिला सिपाही को अपने आफिस में बुलाया। बताया जाता है कि इंस्पेक्टर ने पहले तो महिला सिपाही से कुछ काम की बात की।


यह भी पढ़ें : लोकसभा में सांसद ने उठाई बफेल रेंज बनाने की मांग, घटेगा सेना फायरिंग रेंज का दायरा

विरोध करने के बाद भी इंस्पेक्टर नहीं माने
मौका देख महिला सिपाही से अमर्यादित बातचीत शुरू कर दी। इसका महिला सिपाही ने विरोध जताया। आरोप है कि महिला सिपाही के विरोध करने के बाद भी इंस्पेक्टर नहीं माने और उसको आई लव यू बोल दिया। महिला सिपाही ने यह सुनते ही आफिस से बाहर निकलकर हंगामा शुरू कर दिया। मामला जिले के एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने जांच बैठाई है।


यह भी पढ़ें : ईरानी बादाम मामरा खाइए सर्दी को दूर भगाइए, खासियत और कीमत जान हो जाएंगे हैरान

महिला सिपाही को समझाने और सुलह के प्रयास
इंस्पेक्टर ने मामला बिगड़ता देख महिला सिपाही को समझाने और उससे सुलह के प्रयास शुरू कर दिए हैं। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि महिला सिपाही ने लिखित में शिकायत दी है। उसके आधार पर जांच बैठा दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला पुलिस विभाग में चर्चाओं में है।