
बागपत एसपी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ बैठाई जांच
जिले के एक थाने के इंस्पेक्टर ने अपने ही थाने में तैनात महिला सिपाही को आई लव यू बोल दिया। इससे महिला सिपाही भड़क गई और उसने इंस्पेक्टर को खरी खोटी सुनाते हुए एसपी से शिकायत कर दी।
एसपी ने महिला सिपाही की शिकायत पर जांच बैठा दी है। जांच के बाद ही एसपी ने कोई कार्रवाई की बात कही है। वहीं मामला बिगड़ता देख इंस्पेक्टर साहब महिला सिपाही से सुलह की कोशिश में जुट गए हैं।
पहले काम की बात फिर 'प्यार का इजहार'
मामला तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर साहब ने थाने में डयूटी पर तैनात महिला सिपाही को अपने आफिस में बुलाया। बताया जाता है कि इंस्पेक्टर ने पहले तो महिला सिपाही से कुछ काम की बात की।
विरोध करने के बाद भी इंस्पेक्टर नहीं माने
मौका देख महिला सिपाही से अमर्यादित बातचीत शुरू कर दी। इसका महिला सिपाही ने विरोध जताया। आरोप है कि महिला सिपाही के विरोध करने के बाद भी इंस्पेक्टर नहीं माने और उसको आई लव यू बोल दिया। महिला सिपाही ने यह सुनते ही आफिस से बाहर निकलकर हंगामा शुरू कर दिया। मामला जिले के एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने जांच बैठाई है।
महिला सिपाही को समझाने और सुलह के प्रयास
इंस्पेक्टर ने मामला बिगड़ता देख महिला सिपाही को समझाने और उससे सुलह के प्रयास शुरू कर दिए हैं। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि महिला सिपाही ने लिखित में शिकायत दी है। उसके आधार पर जांच बैठा दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला पुलिस विभाग में चर्चाओं में है।
Published on:
14 Dec 2022 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
