
बागपत. बागपत पुलिस ऑफिस पहुंची एक जैन साध्वी ने जैन मंदिर के साधु पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। साध्वी का आरोप है कि मंदिर के साधु ने कुछ दिन पहले उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था और उसके साथ मारपीट कर उसे मंदिर से बाहर निकाल दिया था। इसके बाद उसने मामले में कारवाई को लेकर खेकड़ा थाने में साधु के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया था, लेकिन अभी तक उसके मामले में थाना पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है। वहीं, एएसपी का कहना है कि इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है और अब महिला थाने को जांच सौंप दी गई है, लेकिन कारवाई न होने से नाराज साध्वी अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
दरअसल, आपको बता दें कि ये मामला खेकड़ा थाना इलाके का है। यहां डूंडाहेड़ा चैकी के क्षेत्र में एक जैन मंदिर की साध्वी ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर अपने ही मंदिर के साधु पर रेप का आरोप लगाया है। थाना पुलिस पर भी मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के अधिकारियों से गुहार लगाई है। साध्वी का आरोप है कि मंदिर में दो अन्य साध्वी है, जो गलत कार्यों में लिप्त रहती हैं और वे दोनों मुझे राजस्थान से लेकर आई थी और मुझसे गलत काम और अवैध कार्य कराने का दबाव बनाती थी। उनके खिलाफ कई थानों में मुकद्दमे भी दर्ज हैं।
आरोप है कि दोनों साध्वी उसके विरोध करने के बाद उसे लेकर जेन मंदिर के आश्रम में पहुंची और वहां पर जैन साधु से उसके साथ जबरन रेप कराया था, जिसके बाद वह खेकड़ा थाने पहुंची तो थाना पुलिस ने भी उसके मामले में कोई कारवाई नहीं की। वहीं, पुलिस के अधिकारी अनील कुमार एएसपी का कहना है कि मामला 5-6 महीने पुराना है। इसकी जांच भी कराई जा चुकी है और फिर से महिला वही आरोप लगा रही है।
मामले की जांच महिला थाने को दे दी गई है। जांच के बाद महिला को कार्रवाई का अश्वासन दिया गया है। अब सवाल यह कि जो महिला पांच छह महीने से न्याय के लिए भटक रही है और अधिकारियों के चक्कर काट रही है। उसे कब तक न्याय मिल पाएगा।
Published on:
17 Feb 2020 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
