5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown 4.0: यूपी के इस स्कूल ने अभिभावकों को दिया बड़ा तोहफा, की फीस माफ

Highlights -स्कूल ने अभिभावकों की समस्या को देखते हुए लिया फैसला -दो महीने की फीस पूरी तरह से कर दी है माफ -और भी स्कूल संचालकों से की है अपील

less than 1 minute read
Google source verification

बागपत

image

Jai Prakash

May 25, 2020

school_fees.jpg

बागपत: कोरोना संकट के समय लोगों को रोजगार नही मिल पा रहे है लोगों की नौकरीया तक चली गयी है। जिससे लोगों को घर तक चलाने में कठाईनाई हो रही है। असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार ही नहीं ऐसे लोग मदद को आगे आ रहे है जो समाज सेवा से जुडे है। ऐसे में शिक्षण संस्थान भी समाज के निर्माता होते हैं। इस संकट की घड़ी में जनपद के जौहर पब्लिक स्कूल ने छात्र-छात्राओं की दो महीने की फीस माफ़ कर अभिभावकों को राहत दी है।

Shamli: कोरोना संक्रमित का बचा हुआ खाना और पीपीई किट नोच रहे कुत्ते, डीएम ने दिए जांच के आदेश

इसलिए लिया निर्णय

संकट के इस समय में जौहर पब्लिक स्कूल ने यह आईना दिखाने का काम किया है जिससे और भी स्कूल प्रेरित हो सके। जौहर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रचना जौहर ने बताया कि इन दिनों अभिभावकों के सामने आर्थिक परेशानी को देखते हुए स्कूल प्रबंधन कमेटी के सहयोग से स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं की दो माह की फीस माफ करने का निर्णय लिया गया है। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल में दो माह से स्कूल की कक्षाओं को ऑनलाइन संचालित किया जा रहा है, जिनमें अध्यापक छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। रचना जौहर ने बताया कि लॉकडाउन में अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है साथ ही स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, पुलिसकर्मी, नगर पालिका कर्मचारी के बच्चों की समस्त फीस माफ रहेगी। स्कूल के इस कदम की सभी अभिावकों ने तारीफ की है। वही यूपी के इस स्कूल ने सभी शिक्षण संस्थाओं को एक आईना दिखाईया है कि शिक्षण संस्थान भी फीस माफ कर संकट की इस घडी में एक अच्छा कदम उठा सकते है।

Lockdown के बावजूद बिजली की बढ़ गई रिकार्ड मांग, कटौती से बेहाल हुए लोग