31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामी-भांजे ने दाैड़ती कार में खा लिया जहरीला पदार्थ, सामने आई चाैंकाने वाली वजह

Highlights बागपत में मामी-भांजी के बीच अवैध संबंध हाे गए। दोनों से इसे प्यार का नाम दिया। परिवार वालों काे जब इस बात का पता चला ताे दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।

2 min read
Google source verification
मां ने पहले दो मासूम बेटियों को दिया जहर फिर खुद भी उसका सेवन कर सो गई मौत की नींद, दो की मौत

मां ने पहले दो मासूम बेटियों को दिया जहर फिर खुद भी उसका सेवन कर सो गई मौत की नींद, दो की मौत

बागपत। साेनीपत के एक युवक के अपनी ही मामी से अवैध संबंध हाे गए। दाेनाें ने इस अवैध रिश्ते काे प्यार का नाम दिया और घर छाेड़कर बागपत में आकर रहने लगे। शुक्रवार काे तलाश करते हुए परिवार के लाेग बागपत पहुंच गए और दाेनाें काे अपने साथ ले जाने लगे। इस बीच दाेनाें ने चलती कार में ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने काफी काेशिश की लेकिन दाेनाें की माैत हाे गई।

यह भी पढ़ें: दवा विक्रेताओं के लिए गाइड लाइन जारी Symptoms के आधार पर नहीं दे सकेंगे दवाइयां

कहते है प्यार अंधा होता है, लेकिन ऐसा भी क्या अंधा की रिश्तों का ही कत्ल कर दे। सोनीपत के इस नाैजवान की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। यह युवक अपनी ही मामी की मोहबत में इस कदर पागल हुआ कि इस अवैध रिश्ते ने दाेनाें की ही जान ले ली। इस युवक को अपनी मामी से उस समय प्यार हो गया था जब वह पहली बार मामा के घर मिलने पहुंचा था। दोनों ने एक साथ समय बिताया तो दोनो की आंखे चार हो गई। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कस्में तक खा डाली। दोनों ने इस रिश्ते काे मोहब्बत ( Love ) का नाम दिया और रिश्तों की मर्यादाओं काे भूलकर दाेनाें फरार हाे गए। इन्हाेंने बागपत के पाली गांव में अपना डेरा डाल लिया।

यह भी पढ़ें: लॉक डाउन में सरकार काे सता रही जनसंख्या बढ़ने की चिंता, अब श्रमिक पढ़ेंगे परिवार नियाेजन पाठ

दाेनाें इसी गांव में एक मकान किराए पर लेकर रह रहे थे। इसका पता इनके परिजनाें काे भी चल गया। शुक्रवार काे दोनों को लेने परिवार काे लाेग पाली गांव पहुंच गए। इसके बाद जाे हुआ वह बेहद हैरान कर देने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार जब परिजन इन्हे पाली गांव से वापस साेनीपत ले जा रहे थे ताे रास्ते में चलती कार में ही दाेनाें ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और जान दे दी। परिजन इन्हे रोहतक के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हाे चुकी थी।

यह भी पढ़ें: युवक ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी, बीजेपी नेता पर उत्पीड़न का आराेप

इस घटनाक्रम के बारे में पूछने पर कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि, ग्राम पाली में रहने वाले युवक और महिला की रोहतक अस्पताल में मौत हाे जाने की खबर मिली है लेकिन काेई तहरीर उनके पास नहीं आई। उधर पाली के ग्राम प्रधान कमल सिंह का कहना है कि युवक अपनी मामी को लेकर गांव में रह रहा था। परिवार के लोग वापस ले जाने लगे तो रास्ते में ही उन दोनों ने जहर खा लिया।