
मां ने पहले दो मासूम बेटियों को दिया जहर फिर खुद भी उसका सेवन कर सो गई मौत की नींद, दो की मौत
बागपत। साेनीपत के एक युवक के अपनी ही मामी से अवैध संबंध हाे गए। दाेनाें ने इस अवैध रिश्ते काे प्यार का नाम दिया और घर छाेड़कर बागपत में आकर रहने लगे। शुक्रवार काे तलाश करते हुए परिवार के लाेग बागपत पहुंच गए और दाेनाें काे अपने साथ ले जाने लगे। इस बीच दाेनाें ने चलती कार में ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने काफी काेशिश की लेकिन दाेनाें की माैत हाे गई।
कहते है प्यार अंधा होता है, लेकिन ऐसा भी क्या अंधा की रिश्तों का ही कत्ल कर दे। सोनीपत के इस नाैजवान की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। यह युवक अपनी ही मामी की मोहबत में इस कदर पागल हुआ कि इस अवैध रिश्ते ने दाेनाें की ही जान ले ली। इस युवक को अपनी मामी से उस समय प्यार हो गया था जब वह पहली बार मामा के घर मिलने पहुंचा था। दोनों ने एक साथ समय बिताया तो दोनो की आंखे चार हो गई। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कस्में तक खा डाली। दोनों ने इस रिश्ते काे मोहब्बत ( Love ) का नाम दिया और रिश्तों की मर्यादाओं काे भूलकर दाेनाें फरार हाे गए। इन्हाेंने बागपत के पाली गांव में अपना डेरा डाल लिया।
दाेनाें इसी गांव में एक मकान किराए पर लेकर रह रहे थे। इसका पता इनके परिजनाें काे भी चल गया। शुक्रवार काे दोनों को लेने परिवार काे लाेग पाली गांव पहुंच गए। इसके बाद जाे हुआ वह बेहद हैरान कर देने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार जब परिजन इन्हे पाली गांव से वापस साेनीपत ले जा रहे थे ताे रास्ते में चलती कार में ही दाेनाें ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और जान दे दी। परिजन इन्हे रोहतक के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हाे चुकी थी।
इस घटनाक्रम के बारे में पूछने पर कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि, ग्राम पाली में रहने वाले युवक और महिला की रोहतक अस्पताल में मौत हाे जाने की खबर मिली है लेकिन काेई तहरीर उनके पास नहीं आई। उधर पाली के ग्राम प्रधान कमल सिंह का कहना है कि युवक अपनी मामी को लेकर गांव में रह रहा था। परिवार के लोग वापस ले जाने लगे तो रास्ते में ही उन दोनों ने जहर खा लिया।
Updated on:
12 Jun 2020 09:45 pm
Published on:
12 Jun 2020 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
