29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी के राज्यमंत्री का जनसंख्या वृद्धि पर नया नारा,’हम दो हमारे तीन, वरना बूढ़ा होगा भारत देश’

एक तरफ जहां भाजपा सरकार जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाने की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं इसके उलट योगी सरकार के एक दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने जनसंख्या बढ़ाने के लिए नारा दिया है। उनका कहना है कि हम दो हमारे तीन के स्लोगन होना चाहिए। अगर ये नहीं होगा तो देश बूढ़ा हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
bharala_1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बागपत . योगी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ने जनसंख्या बढ़ोत्तरी के लिए नारा दिया है। उनके इस नारे की चारों ओर चर्चा हो रही है। बता कि एक तरफ तो सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए नया बिल लाने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर इसके नेता और मंत्री ऐसे नारे देकर खुद ही सरकार के जनसंख्या नियंत्रण की कोशिश को पलीता लगा रहे हैं।

बता दे कि श्रम कल्याण चेयरमैन और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ने जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि 'हम दो और हमारे तीन' कुल मिलाकर पांच लोग होने चाहिए, नहीं तो हमारा देश भारत बूढा हो जाएगा। पिछली सरकार में सिर्फ लाल टोपी वालों को ही लाभ मिलता था और लाल टोपी वालों को साइकिल मिलती थी और हमारी सरकार में सभी को बराबर सम्मान मिलता है जाति धर्म के आधार पर नहीं मिलता है। सतीश चन्द्र मिश्रा के सीएम योगी को सनातन धर्म का विरोधी बताने पर कहा कि वे जिस पार्टी में है उस पार्टी में हिन्दू ओर सनातन पर काम नहीं होता है और वे भगवान विष्णु और गणेश जी की मूर्ति को ढोंग बताकर भगवान पर भी आरोप लगाते हैं।

यह भी पढ़े : सीएम योगी के पहुंचने से पहले रातों—रात बदली भाजपा सांसद के बदहाल गांव की किस्मत

श्रम कल्याण चेयरमैन और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला बागपत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचे थे और प्रेसवार्ता कर उन्होंने बयान दिया कि हमारा देश बूढा हो जाएगा। देश जवान रहे इसके लिए जरूरी है कि 'हम दो और हमारे तीन' कुल मिलाकर पांच होने चाहिए।

ओवैसी के बयान पर कहा कि वो उसका गलत है आप देखते होंगे कि हमारी बिटिया पढ़ाई , उन्नति और शिक्षा के लिए प्रगति की तरफ रहती है तो बहुत कम बेटियों की 18 वर्ष की आयु में शादी होती है। अधिकतर 21 - 22 वर्ष की आयु में होती है और लड़कों की 26 - 27 की आयु में होती है। उसका ही अनुपात है तो उनके इस विचार से लड़कियों को आगे बढ़ने में बल मिलेगा जो बिटिया आगे बढ़कर कुछ करना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में ओर हमारी सरकार में जमीन आसमान का अंतर है उनकी सरकार में सिर्फ लाल टोपी वालो को ही लाभ मिलता ओर हमारी सरकार में सबका साथ सबका विकास से सबको लाभ मिलता है और हम उसमे लाल टोपी और जाति धर्म नहीं देखते हैं।