
पुलिस ने चेकिंग के दौरान 58 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब पकड़ी
बागपत. कोतवाली पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान मीतली चौराहे से अवैध रूप से ले जायी जा रही 58 पेटी हरियाणा मार्का शराब पकड़ी है। पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी को सीज कर दिया और विधिक कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर को जेल भेज दिया है।
अग्रवाल मंड़ी टटीरी चौकी इंचार्ज प्रभारी मुखबिर की सूचना पर मय फोर्स के मेरठ रोड पर मीतली चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय वहां पर एक अशोका लिलैंड़ टैम्पो पहुंचा। टैम्पों में पुराने कपड़ों की गठरी भरी हुई थी। पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर टैम्पो को पकड़ लिया। जब टैम्पों भरी पुराने कपड़ों की गठरियां उतारी गई तो टैम्पो में शराब की पेटियां भरी मिली।
पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए टैम्पो को अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ के दौरान अपना नाम मनोहर पुत्र वीरसिंह बताया। वह जनपद मेरठ के गांव शोभपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि वह सोनीपत से शराब लेकर मेरठ जा रहा था। पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर टैम्पों को सीज कर दिया है और विधिक कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर को जेल भेज दिया।
जनपद में पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी शराब की तस्करी लगातार हो रही है। लगातार पकड़े जाने के बाद भी शराब तस्कर अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार को खेकड़ा पुलिस ने 130 पेटी अरूणांचल मार्का अंग्रेजी शराब पकड़ी थी और एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। छपरौली पुलिस ने पांच पेटी शराब के साथ दो तस्कर पकड़े थे। इसके अलावा आए दिन जनपद पुलिस तस्करी की शराब पकड़ रही है लेकिन शराब तस्करों में शायद पुलिस का खौफ नहीं रहा है। छूटने के बाद वह फिर अपने काम में लग जाते हैं।
Published on:
24 Feb 2020 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
