31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल को लेकर नाराज दोस्तों ने हिस्ट्रीशीटर साथी को दी ऐसी खौफनाक सजा, जानकर परिवार के उड़ गये होश

Highlights युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने पर पुलिस ने परिजनों को दी थी शिकायत दोस्तों ने ही कर दी हिस्ट्रीशीटर दोस्त की हत्या लूट के मोबाइल को लेकर दोस्तों में हुआ था झगड़ा

2 min read
Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Nov 01, 2019

bagh.jpg

बागपत। पुलिस ने थाना खेकड़ा के हिस्ट्रीशीटर विनय उर्फ बुड्ढ़ा हत्याकांड़ का खुलासा करने का दावा किया है। उसकी हत्या लूट के मोबाइल को लेकर उसके साथियों ने ही की थी। हत्या के बाद शव को ले जाकर मुरादनगर क्षेत्र में हिंडऩ में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि उनकों भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सरकारी ऑफिस में बैठकर ऐसा काम कर रहे थे दो कर्मचारी, मौके पर पहुंची पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा- देखें वीडियो

पुलिस ने अनुसार, 19अक्टूबर को थाना खेकड़ा पर मृतक के भाई सुधीर निवासी खेकड़ा ने अपने भाई विनस उर्फ बुड्ढ़ा के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी सोनू त्यागी व सचिन त्यागी खेकड़ा निवासी चिंटू, जूली व एक अज्ञात को नामजद कराया था। मृतक थाना खेकड़ा का हिस्ट्रीशीटर था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को गत 21 अक्टूबर को जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र में हिंडऩ नदी से बरामद होने की सूचना मिली। मुरादनगर पुलिस ने निर्धारित समय अवधि समाप्त हो जाने के बाद मृतक का लावारिश में अंतिम संस्कार कर दिया था। परिजनों ने गत 30 अक्टूबर को फोटो व कपड़े देखकर मृतक की शिनाख्त विनय के रूप में की थी।

बाइक की नंबर प्लेट लगाकर चल रही थी भारत सरकार लिखी गाड़ी, अंदर बैठे व्यक्ति को देख सामने आ गई सच्चाई

शुक्रवार को पुलिस ने हत्या में शामिल चिंटू त्यागी व अंकित को गिरफ्तार कर हत्याकांड़ का खुलासा कर दिया है। एएसपी के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने विनय की हत्या करना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि गत 19 अक्टूबर को वह विनय के साथ बैठकर चिंटू के प्लाट में शराब पी रहे थे। विनय के पास एक लूट का मोबाइल था। इस मोबाइल को लेकर विनय व जूली के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद उन्होंने विनय पर डंड़ों से प्रहार कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद वह शव को सोनू की कार डालकर चमरावल रोड से हिंडऩ नदी पर ले गए और सुराना पुल के पास शव हिंडऩ में फेंक दिया था। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। शेष आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।