
बागपत। जिले की पुलिस लाइन में आजकल पुलिसकर्मी नए-नए हथियारों के साथ दिख रही है। उन हत्यारों को कैसे चलाया जाएगा और उनका प्रयोग कब करना है। इसके बारे में भी एसपी बागपत द्वारा पुलिस कर्मियों को समझाया जा रहा है।
बता दें कि अयोध्या फैसला आने से पहले बागपत पुलिस प्रशासन अपनी सभी तैयारियां मुकम्मल कर लेना चाहता है । इसके लिए हिंदू-मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग के बाद अब पुलिस किसी भी प्रकार के दंगाइयों से निपटने के लिए अपनी पूरी तैयारी करने में जुटी है। इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में आधुनिक हथियारों के साथ पुलिस ने फायरिंग अभ्यास किया। सैंकड़ों की संख्या में मौजूद पुलिसकर्मी अपने अधिकारियों से दंगाइयों से निपटने के लिए जरूरी जानकारी लेते दिखाई दिये। कुछ ऐसे भी हथियार दिखे जो मौके पर चले ही नहीं। हथियार प्रशिक्षण के लिए अलग से ट्रेनर भी इस दौरान पुलिसकर्मियों को जानकारियां देते रहें, हालांकि एसपी बागपत का कहना था यह पुलिस अपना रूटीन कार्यक्रम है। वही जिस तरह अयोध्या फैसला आने वाला है और उससे पहले पुलिस प्रशासन इस तरह की तैयारियों में लगा है। उससे लगता है कि स्थिति कुछ भी हो, लेकिन पुलिस हर तरह तैयार रहना चाहती है।
Published on:
01 Nov 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
