
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बागपत। माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी (Don Munna Bajrangi) की हत्या के बाद भी जिला जेल (Baghpat Jail) के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार जेल में बंद शातिर बदमाश (Criminal) ने महिला को फोन कर कॉन्फ्रेंस (Conference Call) पर लेकर एक युवक और उसके परिवार को जान से मारने धमकी (Threat Call) दी है। फोन पर उसने कहा कि अगर उसने समझौता नहीं किया तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा।
पुलिस ने जेल में बंद बदमाश (Case registered) के खिलाफ छपरौली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस अधिकारी (Police Officers) अभी मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। दरअसल, मामला छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव का है, जहां गांव में रहने वाले युवक अंकित खोखर ने बताया कि उसके फोन पर पड़ोस के ही गांव राठौड़ा में रहने वाली एक महिला के नंबर पर फोन कर कॉन्फ्रेंस पर बागपत जिला जेल में बंद गौरव ने बात की।
पीड़ित ने बताया कि गौरव ने उसे धमकाते हुए कहा कि ब्रजपाल प्रमुख और उसके मुकदमे में समझौता कर ले। जब पीड़ित ने समझौते से मना किया तो वह गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि वह उसकी और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या करवा देगा।
Published on:
06 Dec 2020 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
