22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pura Mahadev Fair 2022 : बागपत के पुरा महादेव मेला में इस बार ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था, जानकार हो जाएंगे हैरान

Pura Mahadev Fair in Sawan 2022 प्राचीनता और मान्यता के लिए जाना जाने वाला पुरा महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष लाखों कांवड़िया जल अर्पित करते हैं। बागपत के श्री परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पुरा पर श्रावण मास की महाशिवरात्रि का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मेला 25 से 28 जुलाई तक रहेगा। मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ियां हरिद्वार एवं पैदल गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान मेले की सुरक्षा केा लेकर विशेष तैयारी की गई है।

2 min read
Google source verification
Pura Mahadev Fair 2022 : बागपत में पुरा महादेव मेला में इस बार ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था,जानकार हो जाएंगे हैरान

Pura Mahadev Fair 2022 : बागपत में पुरा महादेव मेला में इस बार ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था,जानकार हो जाएंगे हैरान

Pura Mahadev Fair in Sawan 2022 श्रावण मास की महाशिवरात्रि का मुख्य जलाभिषेक एवं झंडारोहण कार्यक्रम 26 जुलाई की शाम संपन्न होगा। जिसके लिए जिलाधिकारी राज कमल यादव व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मेले में और कांवड़ मार्गों पर तैनात किए गए जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशील होकर ड्यूटी करें। अपनी ड्यूटी को सेवाभाव समझें और श्रद्धालुओं को कोई समस्या दिखाई दे तो उनकी समस्या को हल करने का प्रयास करें। श्रद्धालुओं के साथ अधिकारी कर्मचारी मधुर व्यवहार रखें। उन्हें उनके प्रस्थान स्थान तक पहुंचाए जाने के लिए मार्ग प्रशस्त करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सबका सौभाग्य है कि ड्यूटी के साथ हमें श्रद्धालुओं की सेवा करने का अवसर मिल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कोई अधिकारी अपना ड्यूटी पॉइंट तब तक नहीं छोड़ेगा जब तक दूसरा अधिकारी ड्यूटी पॉइंट पर नहीं आ जाएगा।


कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के लिए प्रथम मार्ग जनपद मेरठ के रोहटा जानी के ग्रामों से गुजरते हुए कांवड़िया ग्राम कल्याणपुर से मंदिर पुरा महादेव पहुंचते हैं।
द्वितीय मार्ग ग्राम बड़हल ,दहा ,पलड़ी शाहजहांपुर, बरनावा,शेखपुरा होते हुए मंदिर पुरा महादेव पहुंचते हैं। जिसमें संवेदनशील ग्राम बरनावा, शाहजहांपुर शेखपुरा हैं और मिश्रित आबादी वाले ग्राम बड़हल दहा पलड़ी गल्हेता मवी कला हैं। डाक कांवड़ मार्ग ग्राम बड़हल, पुसार, किशनपुर बराल, रमाला टोल, बड़ौत, ग्राम सरूरपुर से होकर गौरीपुर मोड़ से प्रांत हरियाणा में राजस्थान के लिए श्रद्धालु प्रस्थान करते हैं। कांवड़ यात्रा व पुरा महादेव मंदिर मेला परिसर को जिला प्रशासन ने 7 ज़ोन 26 सेक्टर में विभाजित किया है। शांतिपूर्ण ढंग से कावड़ यात्रा मेला मंदिर की परिक्रमा में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने हेतु जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है। जिलाधिकारी ने कहा संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें ड्यूटी में कोई लापरवाही न करें सभी कावड़ मार्गो व मेला परिसर की निगरानी कैमरों के माध्यम से निरंतर की जाती रहेगी।

यह भी पढ़े : Gurmeet Ram Rahim : गुरमीत राम रहीम का पैरोल खत्म हरियाणा पुलिस ले गई अपने साथ, डेरा सच्चा सौदा में छाई वीरानी

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि जो अधिकारी ड्यूटी में लगाए गए हैं। उन्हें कांवड़ मार्ग की संवेदनशीलता के बारे में जानकारी अवश्य हो। उन्होंने कहा पुरा महादेव मंदिर में आने वाला कोई भी वीआईपी नहीं है। मुस्तैदी के साथ अधिकारी ड्यूटी करें भ्रमण सील रहे मधुर व्यवहार रखें। उन्होंने कहा 200 आईपी कैमरे लगाए गए हैं जिनसे निरंतर निगरानी रखी जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र ,एसडीएम बड़ोद सुभाष कुमार, अन्य जनपदों के आए अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।