
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बागपत. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना (CoronaVirus) महामारी भयावह रूप लेती नजर आ रही है। मेडिकल सुविधाएं नहीं मिलने के चलते जहां मरीज अस्पताल के बाहर ही दम तोड़ रहे हैं, वहीं संक्रमित मरीजों का संख्या में भी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख चौधरी अजित सिंह (RLD Chief Chaudhary Ajit Singh) भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर की जान ले ली है।
राष्ट्रीय लोक दल उपाध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उनके पिता चौधरी अजित सिंह और बड़ी बेटी साहिरा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी हालत सामान्य है। डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है। वहीं, बड़ौत में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और व्यवसायी वीरेश तोमर की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। भाजपा पदाधिकारी की मौत से जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर को 17 अप्रैल को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें गाजियाबाद और फिर नोएडा के निजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया, लेकिन मंगलवार उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर राजनीति दलों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
Published on:
22 Apr 2021 09:52 am

बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
