15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी के मंत्री को टक्‍कर दे सकता है अमेरिका में जन्‍मा यह नेता, लंदन में की है पढ़ाई

कैबिनेट मंत्री सत्‍यपाल सिंह बागपत से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं

2 min read
Google source verification
Jayant Chaudhary

मोदी के मंत्री को टक्‍कर दे सकता है अमेरिका में जन्‍मा यह नेता, लंदन में की है पढ़ाई

बागपत। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा के गठबंधन के बाद रालोद का भी उसका हिस्‍सा बनना लगभग तय माना जा रहा है। अभी सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। ऐसे में हम आपको एक ऐसे नेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका जन्‍म अमेरिका में हुआ है और उसने लंदन से पढ़ाई की है। माना जा रहा है क‍ि इस चुनाव में वह बागपत से कैबिनेट मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Republic Day 2019: 26 जनवरी को लेकर दारुल उलूम ने मुस्लिम छात्रों को सुनाया ये चौंकाने वाला फरमान- देखें वीडियो

अजित सिंह के बेटे हैं जयंत चौधरी

हम बात कर रहे हैं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते और छोटे चौधरी अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी की। रालोद के गठबंधन का हिस्‍सा बनने के बाद माना जा रहा है क‍ि जयंत चौधरी बागपत से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, कैबिनेट मंत्री सत्‍यपाल सिंह भी बागपत से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में रालोद के गढ़ में जयंत चौधरी भाजपा सांसद सत्‍यपाल सिंह को टक्‍कर दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जयंत चौधरी की पत्‍नी को लेकर की गई यह अश्‍लील टिप्‍पणी, भाजपा की महिला प्रवक्‍ता ने दिया बड़ा बयान- देखें वीडियो

पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं बाबा

जयंत चौधरी के बाबा चौधरी चरण सिंह प्रधानमंत्री रह चुके हैं। उन्‍हें किसानों के मसीहा के तौर पर भी जाना जाता है। जयंत के पिता अजीत सिंह केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। बागपत उनका परंपरागत वोट बैंक माना जाता है। हालांकि, पिछले लोकसभा चुनाव में उनके हाथ से यह वोटबैंक फिसल गया था। जयंत का जन्‍म 27 दिसंबर 1978 को यूएसए के टेक्‍सास में हुआ था। उन्‍होंने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के वेंक्‍टेश्‍वर कॉलेज से बीकॉम किया है। इसके बाद जयंत चौधरी ने पोस्‍ट ग्रेजुएट लंदन से किया। उन्‍होंने लंदन स्‍कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलीटेक्निक से एमएससी की है।

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर से बसपा ने इस व्‍यापारी काे दिया टिकट, सपा का यह दिग्‍गज नेता कर सकता है बगावत

हार गए थे पिछला चुनाव

इस समय जयंत चौधरी रालोद में उपाध्‍यक्ष हैं। 15वें लोकसभा चुनाव में वह मथुरा से चुनाव लड़े थे। उसमें उन्‍होंने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2012 के विधानसभा चुनाव में वह मांट से विधायक चुने गए। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्‍हें भाजपा की उम्‍मीदवार हेमा मालिनी से हार मिली थी। पिछले लोकसभा चुनाव में दिए गए ब्‍यौरे के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति करीब साढ़े 13 करोड़ रुपये हैं जबक‍ि उन पर करीब 2 करोड़ रुपये का कर्ज है। वाहन के नाम पर उनके पास कोई गाड़ी नहीं है जबक‍ि किसी हथियार का लाइसेंस भी उनके नाम पर नहीं है। उनकी पत्‍नी चारू के पास करीब 27 लाख रुपये के जेवर हैं।